Neha Narkhede Success Story : बिजनेस के क्षेत्र में लंबे समय से पुरुषों का दबदबा रहा है, जिसकी वजह से कई लोगों का यह मानना है कि व्यापार करना सिर्फ पुरुषों का अधिकार है और महिलाएँ इस फील्ड के लिए नहीं बनी हैं। लेकिन बीतते वक्त के साथ महिलाओं ने सफल बिजनेस खड़ा करके इस पुरुष प्रधान सोच को गलत साबित कर दिया है।
अगर भारत की सफल बिजनेस वुमन की बात करें, तो इस लिस्ट में नेहा नारखेड़े (Neha Narkhede) का नाम भी शामिल है। नेहा नारखेड़े एक टेक कंपनी की मालकिन हैं, जिनका नाम हाल ही में फोर्ब्स ने अमेरिका की सबसे अमीर सेल्फ मेड बिजनेस वुमन की लिस्ट में शामिल किया है। तो आइए जानते हैं नेहा नारखेड़े की सफलता की कहानी। Neha Narkhede Success Story
कौन हैं नेहा नराखेड़े?
नेहा नारखेड़े (Neha Narkhede) महाराष्ट्र के पुणे से ताल्लुक रखती हैं, जो साल 2006 में मास्टर्स की डिग्री हासिल करने के बाद अमेरिका शिफ्ट हो गई थी। नेहा ने अमेरिका में 2 साल ऑरेकल में टेक्निकल स्टॉफ के रूप में काम किया था, जिसके बाद उन्होंने लिंक्डइन पर बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर जॉब की थी। इसके बाद नेहा को उनके बेहतरीन काम के चलते सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पोस्ट ऑफर की गई थी, जिसके बाद उन्होंने स्ट्रीम इंफ्रास्ट्रक्चर में लीडर के दौर पर काम किया।
ऐसे में लिंक्डइन के साथ लंबे समय तक काम करने के बाद नेहा ने अपना बिजनेस शुरू करने का फैसला किया, जिसके लिए उन्होंने साल 2014 में जॉब छोड़ दी थी। नेहा के साथ उनके कुछ और दोस्तों ने भी नौकरी छोड़ दी थी, क्योंकि वह सब एक साथ मिलकर नया काम शुरू करना चाहते थे।
ऐसे में नेहा और उनके साथियों ने कॉन्फ्लुएंट नामक टेक कंपनी की नींव रखी, जो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करने वाली अन्य कंपनियों को डेटा प्रोसेस से सम्बंधित कार्यों में मदद करती है। ऐसे में नेहा नारखेड़े ने 5 साल तक कंपनी की चीफ टेक्नोलॉजी एंड प्रोडक्ट ऑफिसर का पद संभाला था और वह कंपनी के बोर्ड मेंबर्स में शामिल है।
वहीं साल 2021 में नेहा नारखेड़े ने अपनी एक निजी कंपनी की नींव रखी, जिसका नाम ऑसिलर है और नेहा इस कंपनी की सीईओ हैं। ऐसे में नेहा नारखेड़े की नेटवर्थ 520 मिलियन डॉलर यानी 42 हजार करोड़ रुपए है, जबकि उनकी कंपनी का टर्नओवर 75, 000 करोड़ रुपए पहुँच चुका है। इस वजह से नेहा नारखेड़े के नाम फोर्ब्स ने अमेरिका की अमीर सेल्फमेड बिजनेसवुमन की लिस्ट में शामिल है।
नेहा नारखेड़े (Neha Narkhede) का कहना है कि वह अपने पिता को अपने जीवन का मार्गदर्शक मानती हैं, जिन्होंने उन्हें हर कदम पर सपोर्ट और प्रेरित किया है। उनके पिता ने उन्हें महिलाओं की सफलता की कहानियाँ सुनाई थी, जिससे नेहा को अपने जीवन में सफल होने का प्रोत्साहन मिला और उन्होंने अमेरिका में अपनी कंपनी खड़ी कर ली।
Read Also: Ravi Kishan की बेटी इशिता बनेगी अग्निवीर, इंडियन आर्मी जाकर करेगी देश की सेवा