Alok Industries Share Price: भारत में सैकड़ों लोग शेयर मार्केट में पैसा इंवेस्ट करते हैं, जिसमें रोजाना उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में कभी बाज़ार में तेज उछाल से निवेशकों को फायदा होता है, तो वहीं कभी-कभी शेयर की गिरावट से इंवेस्टर्स को नुकसान भी झेलना पड़ता है।
ऐसे में इन दिनों टेक्सटाइल कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज (Alok Industries Ltd) के शेयर्स में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है, जहाँ पिछले हफ्ते इस कंपनी के शेयर में अन्य कंपनियों के मुकाबले 20 प्रतिशत का उछाल देखा गया था। वहीं बीते दिन आलोक इंडस्ट्री के शेयर 10 फीसदी की बढ़त के साथ 16.95 रुपए के स्तर पर बंद हुए थे।
यही वजह है कि निवेशक आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर खरीदने के लिए उत्साहित हैं, जिसमें पिछले 5 दिनों के अंदर 19.37 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। फरवरी 2023 में आलोक इंडस्ट्री के शेयर की कीमत 10.07 रुपए थी, जबकि पिछले तीन महीने में कंपनी के शेयर में 31 फीसदी तक उछाल आया है।
आपको बता दें कि आलोक इंडस्ट्री (Alok Industries Ltd) में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Limited) की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसके शेयर्स में उछाल आने से दोनों कंपनियों को फायदा हो सकता है। वहीं आलोक इंडस्ट्री के शेयर खरीदने वाले निवेशक भी ज्यादा फायदा उठाना चाहते है, जिसकी वजह से लोगों में कंपनी के शेयर खरीदने के लिए होड़ मची हुई है।