MS Dhoni: भारतीय टीम को तीनों आईसीसी की बड़ी टॉफी जिताने वाले साथ ही सीएसके (CSK) को 5 बार आईपीएल (IPL) का खिताब दिलाने वाले इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमेशा से ही अपने बेहतरीन कैप्टंसी को लेकर के सुर्खियों में रहे हैं।
धोनी ने इतने बड़े-बड़े कारनामे किए हैं लेकिन निजी जीवन में वह बेहद ही प्राइवेट रहना पसंद करते हैं। क्या आप इस बात को जानते हैं कि जब धोनी क्रिकेटर नहीं थे। वह इससे पहले रेलवे में टीटी का काम किया करते थे। धोनी ने कई सारे दोस्त बनाए। लेकिन एक दोस्त उनका ऐसा है जो आज भी उनके दिल के बेहद करीब है।
जब धोनी ने अपने पुराने दोस्त विपिन सिंह से मिले
दरअसल बता दें कि यह बात 2015 की है। जब आईपीएल (IPL) का मुकाबला रायपुर में था और सीएसके (CSK) की टीम वहाँ पहुँची थी माही भी सपरिवार रायपुर आए थे और रायपुर आने के बाद उन्हें अपने रूम में विपिन की याद आई। जिसके बाद उन्होंने बिना देर विपिन को फोन किया और अपने साथ नाश्ते के लिए बुलाया। धोनी ने अपने पुराने दोस्त विपिन सिंह से मुलाकात की यह दोनों खड़कपुर में 5 साल करीबन एक ही कमरे में रहे हैं।
MS Dhoni Meet Old Friend Vipin Singh In Raipur #TeamMsd . pic.twitter.com/UJVD71Ja59
— MahendraSinghDhoniFC (@fc_msdhoni) May 14, 2015
जमीन से जुड़े हुए खिलाड़ी है एमएस धोनी
दरअसल विपिन सिंह ने एक किस्सा भी सुनाया उन्होंने बताया कि-“जब मैं वहाँ नौकरी के लिए पहुँचा था तो मुझे कुछ महीनों पहले ही पैसों की जरूरत थी। मैं अपने घर पर फोन कर रहा था तब धोनी ने मुझे रोका और कहा कि पैसों की टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। जब तक तुम्हारी सैलरी नहीं आ जाए तब तक तो मेरे पैसों से काम चला सकते हो” धोनी ने कई बार विपिन की मदद की है। नाइट वॉक के साथ-साथ पिक्चर देखना दोनों ने यह सब काम एक साथ किए हैं।
Read Also: अचानक से वायरल हो रही है MS Dhoni की पुरानी गर्लफ्रेंड की तस्वीर, साक्षी से कई गुना हैं खूबसूरत
मैदान में नहीं दौड़ना पसंद
अपने बातों के सिलसिले को आगे बढ़ाया और कहा कि ” जब भी धोनी मैदान पर उतरते थे तो वह हमेशा जीतने के लिए खेलते थे। मैदान के बाहर धोनी हमेशा सही है मस्ती के अंदाज में रहते थे। जब भी कोई परेशानी होती थी और तो उनका शांत स्वभाव देखने को मिलता था वह साफ तौर पर कहते थे कि रहने दो बाद में देखेंगे हालातों ने अभ्यास के दौरान दौड़ना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। वह कई बार कह रहे थे कि अगर मैं अपनी ऊर्जा को यही बर्बाद कर दूंगा तो मैं मैदान पर क्या कर पाऊंगा।