IPL 2023, CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया तो वही गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए।
बारिश होने की वजह से डकवर्थ लुइस नियम के कारण चेन्नई सुपर किंग को 15 ओवर में 171 रन बनाने का लक्ष्य मिला। जिसे धोनी की कप्तानी वाली सीएसके (CSK) ने आसानी से हासिल किया और इस मुकाबले को अपने नाम किया।
गुजरात में चेन्नई को दिया था 214 रनों का बड़ा स्कोर
टॉस हारकर मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी टीम के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 39 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली तो वही शुभ्मन गिल ने 20 गेंदों में 39 रन बनाए जबकि साईं सुदर्शन ने अपना शतक पूरा करने से चुके खिलाड़ी ने 47 गेंदों में ताबड़तोड़ 96 रनों की पारी खेली मैं हार्दिक पांड्या 21 रनों पर नाबाद रहे। बात अगर चेन्नई की तरफ से गेंदबाजों की करें तो दीपक चाहर और जडेजा ने एक-एक विकेट लिया जबकि॥ को 2 विकेट हासिल हुए।
This moment is ♾️🫶💛#IPL2023Final #CSKvGT #WhistlePodu #Yellove 🦁💛pic.twitter.com/6BCgehszxy
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 29, 2023
चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता IPL 2023 का फाइनल
215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी सीएसके की टीम के साथ बारिश में अड़चन डाल दी। जिस वजह से सीएससी के ओवरों में कटौती हुई और 15 ओवर में टीम को 171 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके जीत कर अपने नाम किया। वहीं अगर बात करें टीम की जीत की तो चेन्नई के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी जडेजा ने एक शानदार विनिंग पारी खेली।
Read Also: फाइनल मुकाबला जीतने के बाद MS Dhoni ने दिखाई दरियादिली, खुद की जगह इस खिलाड़ी को थमाई IPL की ट्रॉफी
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙬𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙛𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜! 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
Celebrations all around in Chennai Super Kings' camp!
#TATAIPL | #CSKvGT | #Final | @ChennaiIPL pic.twitter.com/81wQQuWvDJ
जडेजा को गोद में उठाकर हुए इमोशनल
आखिरी ओवर में CSK की टीम को जीतने के लिए 13 रनों की दरकार थी। जडेजा और शिवम डटे हुए थे। गेंदबाजी की कमान मोहित के हाथों में थी। मोहित ने पहली गेंद डाली जिस पर एक भी रन नहीं बना। दूसरी गेंद पर शिवम ने भागकर एक रन लिया और तीसरी गेंद पर जडेजा ने 1 रन लेने की कोशिश की। आखिरी दो गेंदों पर जडेजा ने पहले छक्का और दूसरी पर चौका लगाकर सीएसके को जीत का ताज पहनाया। जीत को देख धोनी मैदान पर इमोशनल हो गए और उन्होंने भागकर जडेजा को अपनी गोद में उठा लिया।