Moto X40: अगर आप स्मार्ट फोन्स के शौकीन हैं, तो यकीनन आपने मोटोरोला का नाम तो जरूर सुना होगा। वहीं कई लोग इस ब्रांड के स्मार्ट फोन्स को इस्तेमाल भी करते हैं, जिसका लुक और फीचर्स काफी एडवांस है। ऐसे में मोटोरोला ने भारतीय बाज़ार में अपनी पकड़ बना ली है, जिसके बाद वह नए-नए मॉडल्स के स्मार्ट फोन लॉन्च कर रहा है।
ऐसे में मोटोरोला ने हाल ही में मोटो एक्स 40 नाम से नया स्मार्ट फोन बाज़ार में उतारा है, जिसकी प्री बुकिंग भी शुरू हो गई है। कई लोग मोटो एक्स 40 स्मार्ट फोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि इसका लुक और डिजाइन काफी अच्छा है जबकि फोन में बेहतरीन फीचर्स भी मौजूद हैं।
Moto X40 स्मार्टफोन के फीचर्स
मोटो एक्स 40 फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 प्लस को सपोर्ट करती है। इस स्मार्ट फोन में 8 GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।
मोटोरोला कंपनी ने एक्स 40 स्मार्ट फोन को 4 अलग-अलग वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 8 GB रैम 256 GB इंटरनल स्टोरेज 12 GB रैम 256 GB इंटरनल स्टोरेज 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज का विकल्प मौजूद है। ऐसे में ग्राहक अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से इन चारों वैरिएंट्स में किसी एक स्मार्ट फोन को खरीद सकता है।
मोटो एक्स 40 स्मार्ट फोन में ट्रिपल कैमरा की सुविधा मिलती है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा, 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। इसके अलावा सेल्फी लवर्स के लिए इस स्मार्ट फोन में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमला भी दिया गया है, जो वीडियो कॉलिंग के लिए कमाल की क्लियरिटी देता है।
मोटो एक्स 40 फोन में 4, 600 mAh की दमदार बैटरी भी मौजूद है, जो 125 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस स्मार्ट फोन में 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलता है, जिसकी मदद से मोटो एक्स 40 की बैटरी को 7 मिनट के अंदर 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
यह एक 5जी फोन है, जिसमें आप हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा मोटो एक्स 40 फोन में डुअल सिम के साथ वाई पाई 6ई और ब्लूटूथ जैसी सुविधाएँ भी मिल जाती हैं। मोटोरोला कंपनी का दावा है कि एक्स 40 में 11 लेयर कूलिंग सिस्टम मौजूद है, जिसकी वजह से फोन में हीटिंग की समस्या नहीं होगी।
Read Also: भारत में इस दिन लॉन्च होगा 200 मेगापिक्सल वाला Redmi Note 12 Pro Plus, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान