आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी कि देने वाला जब भी देता है झप्पड़ फाड़ कर देता है, लेकिन क्या आपने कभी कुत्ते के झोपड़े का झप्पड़ फट जाने से उसके मालिक को मालमाल होते हुए देखा है। यह बात सुनने में थोड़ी अटपटी जरूर लगती है, लेकिन जब आप इसके पीछे की असल सच्चाई जानेंगे तो आपके भी होश उड़ जाएंगे।
दरअसल हाल ही में एक नीलामी के दौरान कुत्ते की झोपड़ी की बोली लगाए जाने का किस्सा सामने आया है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए से भी ऊपर पहुँच चुकी है। ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि आखिर उस झोपड़ी में क्या है, जो उसे खरीदने के लिए लोग करोड़ों रुपए खर्च करने के लिए तैयार हैं।
उल्कापिंड गिरने से कीमती हो गई थी झोपड़ी (Most expensive rarest meteorite)
कोस्टा रिका (Costa Rica) के एगस जराकस (Aguas Zarcas) नामक गाँव में अप्रैल 2019 में आसमान से एक उल्कापिंड (Most expensive rarest meteorite) गिरा था, जो सीधा एक डॉग हाउस की छत को चीरते हुए जमीन पर आया था। ऐसे में उस उल्कापिंड की तेज रफ्तार की वजह से कुत्ते के हट यानी झोपड़ी में एक छेद हो गया था, जिसकी वजह से उस डॉग हाउस की कीमत रातों रात करोड़ों का आंकड़ा पार गई।
जिस समय वह उल्कापिंड डॉग हाउस की छत से टकराया था, उस समय कुत्ता भी उसी झोपड़ी के अंदर मौजूद था। लेकिन उल्कापिंड के गिरने से पालतू कुत्ते को कोई नुकसान नहीं पहुँचा और वह सुरक्षित झोपड़े से बाहर निकलने में कामयाब हो गया था, लेकिन उल्कापिंड की वजह से उसके घर की छत पर 7 इंज बड़ा छेद हो गया था।
ऐसे में अब उल्कापिंड से टूट चुकी उस डॉग झोपड़ी को क्रिस्टी न्यूयॉर्क नामक सेल में बेचा जा रहा है, जिसे खरीदने के लिए कई लोगों ने बोली लगाई है। ऐसे में उस झोपड़ी की कीमत 2 करोड़ रुपए से भी ऊपर पहुँच चुकी है, जो उल्कापिंड की कीमत से कई गुना ज्यादा है। इस झोपड़ी के साथ ही उल्कापिंड के कुछ टुकड़ों की भी नीलामी की जा रही है, जिन्हें खरीदने के लिए लोग काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
CM2 है उल्कापिंड का नाम
अंतरिक्ष में हर साल कई उल्कापिंड घूमते हुए पृथ्वी की तरफ आते हैं और उसके वायुमंडल में प्रवेश करते ही नष्ट हो जाते हैं, हालांकि उनमें से कुछ उल्कापिंड पृथ्वी के वायुमंडल से बचकर अंदर घुसने में कामयाब हो जाते हैं और जमीन से टकरा कर तबाही का कारण बनते हैं।
लेकिन साल 2019 में डॉग हाउस के ऊपर गिरे उल्कापिंड का साइज बहुत बड़ा नहीं था, इसलिए उससे कोई नुकसान नहीं हुआ। वैज्ञानिकों की मानें तो उस उल्कापिंड का नाम CM2 है, जो कार्बोनेसियस कोंड्राइट से बना हुआ था। इस उल्कापिंड का निर्माण हमारे सौरमंडल में आज से लगभग 460 करोड़ साल पहले हुआ था, जिसे धरती पर गिरे सबसे महत्त्वपूर्ण उल्कापिंडों में से एक माना जा रहा है।
ऐसे में यह उल्कापिंड जिस पालतू कुत्ते की झोपड़ी से टकराया था, उसके मालिक पर रातों रात करोड़ों रुपए के बारिश हो गई है। जहाँ एक तरफ यह झोपड़ी वैज्ञानिकों और साइंस से ताल्लुक रखने वाले लोगों के बेहद आकर्षकजनक वस्तु है, वहीं दूसरी तरफ इसे बेचने वाले कुत्ते के मालिक का नाम अब शहर के करोड़पति लोगों की लिस्ट में शामिल हो चुका है।
पहले भी चीजों को कीमती बना चुका है उल्कापिंड
यह पहली बार नहीं है, जब अंतरिक्ष से धरती पर गिरे उल्कापिंड ने किसी मानव निर्मित चीज को रातों रात कीमती बना दिया है बल्कि इस तरह की घटनाएँ पहले भी हो चुकी हैं। साल 1992 में न्यूयॉर्क शहर में आसमान से आता हुए एक उल्कापिंड कार से टकराया था, जिसे वैज्ञानिक रिसर्च के 20 साल बाद 1 करोड़ रुपए की कीमत पर बेचा गया था।
वहीं अमेरिका के जॉर्जिया शहर में भी एक उल्कापिंड लेटर बॉक्स के ऊपर गिरा था, जिसकी वजह से लेटर बॉक्स फट गया था। हालांकि इसके बावजूद भी उस लेटर बॉक्स को 62 लाख रुपए में बेचा गया था, ऐसे में उल्कापिंड की टक्कर से बेहद कीमती होने वाली चीजों की लिस्ट में अब डॉग हाउस का नाम भी शा मिल हो गया है।
आपको बता दें कि क्रिस्टी न्यूयॉर्क सेल में आसमान से गिरने वाले उल्कापिंडों समेत विभिन्न पत्थरों की नीलामी की जाएगी, जिनकी कीमत कई करोड़ रुपए आंकी गई है। इस नीलामी में मार्टियन उल्कापिंड का नाम भी शामिल है, जिसका वजन 9 किलोग्राम से भी ज्यादा है। मार्टियन उल्कापिंड की कुल कीमत 5 करोड़ 93 लाख लगाई गई है, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह उल्कापिंड किसकी झोली में जाता है।