Meta Paid Blue Tick Service: एक वक्त था जब फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फेमस लोगों के अकाउंट को ब्लू टिक मिलता था, जिससे उनकी अलग ही पहचान होती थी। लेकिन अब कोई भी आम इंसान पैसे देकर इस ब्लू टिक को खरीद सकता है, जिससे उसका अकाउंट वेरिफाइ हो जाएगा।
हाल ही में मेटा ने भारत में वेरिफिकेशन सर्विस को लॉन्च किया है, जिसके तहत फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यूजर्स को ब्लू टिक के बदले पैसों का भुगतान करना होगा। इस वेरिफिकेशन सर्विस को भारत से पहले कनाडा में लॉन्च किया गया था, जो एक प्रकार से ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन पॉलिसी है।
Meta Paid Blue Tick Service
एक चुटकी की सिंदूर की कीमत भले ही रमेश को पता न हो, लेकिन एक ब्लू टिक की कीमत हर भारतीय को अच्छी तरह से पता होनी चाहिए। मेटा ने आईओएस और एंड्रायड यूजर्स के लिए ब्लू टिक की कीमत 699 रुपए प्रति महीना तय की है, वहीं वेब अकाउंट्स के लिए ब्लू टिक की प्रित माह फीस 599 रुपए है।
Read Also: Google Pixel 7a पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 43,999 की जगह सिर्फ 9,999 रूपये में घर लाएं फोन
इस वेरिफिकेशन सर्विस के तहत यूजर के अकाउंट को वेरिफाइ करके उसके पैसों में ब्लू टिक दिया जाएगा, जिसके लिए यूजर को आईडी प्रूफ देना अनिवार्य है। भारतीय यूजर्स के लिए मेटा कस्टरमर सर्विस में हिन्दी भाषा को जल्द ही शामिल करेगा, लेकिन फिलहाल यह सर्विस अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है।
इस वेरिफिकेशन सर्विस के जरिए उन लोगों को फायदा मिल सकता है, जो अपने अकाउंट को ब्लू टिक के जरिए लोकप्रिय बनाना चाहते हैं। लेकिन यहाँ हम आपको बता दें कि इस ब्लू टिक को हमेशा अपने अकाउंट पर जारी रखने के लिए हर महीने फीस का भुगतान करना होगा, जिससे यूजर का खर्चा बढ़ेगा और मेटा की जमकर कमाई होगी।