Maruti Swift Next Generation : मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट को एक नए अवतार के साथ बाज़ार में लॉन्च करने का फैसला किया है, जिसके तहत स्विफ्ट स्पोर्ट को इस साल के अंत तक जापानी बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। वहीं भारत में इस नई स्विफ्ट कार को साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि स्विफ्ट स्पोर्ट को तकनीकी रूप से ज्यादा मजबूती प्रदान की जाएगी, जिसमें 1.2 लीटर और 3 सिलेंडर से लेस पेट्रोल इंजन शामिल होगा। इस कार के टॉप मॉडल में हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन मिल सकता है, जो कार को बेहतरीन माइलेज प्रदान करेगा।
Read Also: नितिन गडकरी का बड़ा बयान: जल्द हीं पेट्रोल की कीमत 15 रूपए प्रति लीटर होने की उम्मीद, जाने कैसे
ऐसे में स्विफ्ट स्पोर्ट 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल की माइलेज देगी, जिसमें सीएनजी का विकल्प भी दिया जा सकता है। नई स्विफ्ट में 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स मिलेगा, जबकि कार के डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। स्विफ्ट स्पोर्ट में नई ग्रिल, एलईडी एलिमेंट्स और फॉक्स एयर वेंट मिल सकता है, जबकि इसमें नया बॉडी पैनल और रूफ माउंटेड स्पॉइलर भी मौजूद होगा।
मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट के अपग्रेड वर्जन में वायरलेस स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी, सुजुकी वॉयस कंट्रोल और ओवर द एयर अपडेट जैसे नए फीचर्स को शामिल किया है, जबकि इस कार में स्मार्ट प्ले प्रो और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। ऐसे में कार लवर्स को नई स्विफ्ट स्पोर्ट की लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार है।
Read Also: मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई SUV, 23 KMPL की शानदार माइलेज के साथ दमदार सेफ्टी फीचर्स, जानें – कीमत