Maruti Suzuki Wagon R Flex Fuel version: देश में पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख मोड़ रहे हैं वहीं हाल ही में खबर आई है कि भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति एक ऐसी कार पर काम कर रही है जो फ्लेक्स फ्यूल (Flex Fuel) से फर्राटा भरेगी।
दरअसल, फ्लेक्स फ्यूल इथेनॉल और पेट्रोल का मिश्रण होता है। इसमें 20% तक इथेनॉल तथा 80 प्रतिशत तक पेट्रोल मिलाया जाता है। जिसके कारण जो मिश्रण बनता है उसे फ्लेक्स फ्यूल के नाम से जाना जाता है।
खबर है कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जिस कार पर काम कर रही है। वह साल 2025 तक सड़कों पर फर्राटे भरती देखी जा सकती है गौरतलब है, इस कार को कंपनी के द्वारा अभी कुछ दिन पहले हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था तो चलिए इस खबर के बारे में आपको विस्तार से पूरी जानकारी दे देते हैं।
Read Also: धमाकेदार अंदाज में पेश हुई Honda Elevate SUV, फीचर्स और स्पोर्टी लुक ने जीत लिया सबका दिल
कम कीमत में कर पाएंगे सफर
फ्लेक्स फ्यूल (Flex Fuel) की कीमतें पेट्रोल डीजल की कीमतों से काफी सस्ती होती है। फिलहाल के समय में जो पेट्रोल डीजल की कीमतें हैं। उनसे गाड़ी चलाना बहुत मुश्किल है लेकिन फ्लेक्स फ्यूल (Flex Fuel) के दम पर आप बहुत कम पैसे में सफर कर सकते हैं।
इतना ही नहीं फ्लेक्स फ्यूल के दाम सीएनजी (CNG) से भी कम होते हैं खास बात है फ्लेक्स फ्यूल (Flex Fuel) इस्तेमाल करने से गाड़ी के परफॉर्मेंस और माइलेज कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है। ऐसे में यह फ्यूल आपके लिए बढ़िया साबित हो सकता है।
कैसी होगी मारुति की अपकमिंग कार
मारुति सुजुकी के अपकमिंग मॉडल के बारे में बात करें तो कंपनी की कोशिश रहने वाली है कि इस कार में ऐसा इंजन लगाया जाए जो 20% से 85% के बीच किसी भी अनुपात में मिश्रित एथेनॉल पेट्रोल का इस्तेमाल करें, अगर इस रेशियो पर गाड़ी बनाने में कंपनी सक्सेसफुल होती है तो यह भारतीय ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी बात होगी। ग्राहकों को तो इससे फायदा होगा ही साथ ही इससे बड़े तेल निर्यातक देशों पर भी भारत की निर्भरता खत्म हो जाएगी। आसान भाषा में समझें तो कम कीमत में लोग सफर कर सकेंगे।
जाने कैसा होता है Flex Fuel
आपको बता दें, फ्लेक्स फ्यूल (Flex Fuel) एक निश्चित अनुपात में एथेनॉल और पेट्रोल के मिश्रण से तैयार किया जाता है। इसमें लगभग 20% तक एथेनॉल के साथ 80% तक पेट्रोल मिक्स किया जाता है जब इन दोनों का अनुपात इस मात्रा में सही बैठने लगता है तो फ्लेक्स फ्यूल तैयार हो जाता है। जो हमारी गाड़ी के लिए बेहतर होता है और खर्चा भी कम आता है।