Cars Under 5 Lakh in India: चिलचिलाती गर्मी, बारिश का मौसम या फिर सर्दी, बाइक चलाना हर मौसम में एक चुनौती बन जाता है। खुले में होने की वजह से मौसम की मार सीधे सवार पर पड़ती है। ऐसे में एक किफायती कार आपके कई झंझट कम कर सकती है। अब कार खरीदने के लिए मोटा बजट जुटाने की चिंता भी नहीं सताएगी। जानिए आपके लिए क्या है शानदार प्लान।
नई Alto K10 कार को मारुति सुजुकी ने खासकर उन लोगों के लिए लॉन्च किया है जिनका बजट सीमित है। इस कार के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत लगभग 4.50 लाख रुपये है। अगर आपका बजट कम है तो आप इसका बेस मॉडल खरीद सकते हैं। इसमें कुछ जरूरी फीचर्स भी मिलेंगे। बाकी फीचर्स आप बाद में भी लगवा सकते हैं। यह कार आपको तीनों मौसमों – गर्मी, सर्दी और बारिश से बचाएगी।
बाइक जितनी ही होगी EMI
खास बात यह है कि इस कार की EMI किसी बाइक के जितनी ही है। अगर आप लगभग 1.35 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं, तो 9 फीसदी की ब्याज दर पर 7 साल की कार की किस्त लगभग 5,000 रुपये होगी। इतनी आसान किस्त आप आसानी से चुका सकते हैं।
कई वैरिएंट्स और शानदार माइलेज
नई Maruti Suzuki Alto K10 चार वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें Std, LXi, VXi और VXi+ शामिल हैं। VXi मॉडल के साथ CNG वर्जन खरीदा जा सकता है। टॉप मॉडल की कीमत लगभग 6.61 लाख रुपये तक जाती है। इसमें कार में मिलने वाले सभी फीचर्स हैं।
Alto K10 में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 66 bhp की अधिकतम पावर और 89 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल यूनिट या AMT गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आता है। यही इंजन मारुति की सेलेरियो में भी देखा जाता है। इस फ्यूल एफिशिएंट इंजन के साथ आपको 24 से 33 किलोमीटर तक का माइलेज मिल सकता है।