Maruti eVX Electric Car: देश की जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काम कर रही है, जिसकी टेस्टिंग के दौरान पहली झलक देखने को मिलती है। इस इलेक्ट्रिक कार को eVX नाम दिया गया है, जिसे हाल ही में टेस्टिंग (Maruti EVX testing) के दौरान पोलैंड के क्राकोव शहर में एक चार्जिंग स्टेशन पर स्पॉट किया गया है।
यह एक ब्लैक रंग की इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसका लुक और डिजाइन बहुत ही शानदार है। इस कार के ऊपर ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल और एल शेप के हेडलैंप्स देखने को मिलते हैं, जबकि कार की स्टेयरिंग गोल होने के बजाय चौकोर आकार में तैयार की गई है। वहीं कार में फ्लेयर्ड व्हील आर्च और-सी पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल भी मौजूद हैं।
Read Also: इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान, कम खर्च में मिलेगा ज्यादा फायदा
मारुति की इलेक्ट्रिक एसयूवी में फ्री स्टैंडिंग डिजिटल डिस्प्ले हाउसिंग और इंस्ट्रमेंट क्लस्टर का फीचर मिलता है, जबकि इसमें रोटरी ड्राइव मोड सेलेक्टर भी दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार में 60 kWh की क्षमता वाली बैटरी लगाई गई है, जो सिंगल चार्ज पर 550 किलोमीटर की लंबा दूरी तय करने में सक्षम है।
वहीं अगर कार के बाहरी लुक की बात की जाए, तो इसकी लंबाई 4,300 mm, चौड़ाई 1,800 mm और ऊंचाई 1,600 mm के आसपास है। इसके अलावा मारुति की इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑन रोड और ऑफ रोडिंग के लिए बेहतरीन साबित हो सकती है, जिसे साल 2025 तक भारतीय बाज़ार में बिक्री के लिए उतारा जा सकता है।