भारत में बदलते वक्त के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिसे पूरा करने के लिए विभिन्न ऑटो मोबाइल कंपनियाँ काम कर रही हैं। ऐसे में टू व्हीलर निर्माता कंपनी एलएमएल (LML) भारतीय बाज़ार में एक बार फिर दमदार वापसी के तैयार है, जो नए साल के मौके पर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी।
आपको बता दें कि LML कंपनी ने 5 साल पहले भारत में अपना व्यापार पूरी तरह से बंद कर दिया था, लेकिन अब देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती हुई मांग को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने भारतीय बाज़ार में वापसी करने का फैसला किया है। यह कंपनी 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी, जिसमें एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर (LML Star Electric Scooter) का नाम शामिल है।
LML Star Electric Scooter
LML स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक और फीचर काफी कमाल के होंगे, जिसे डुअल टोन थीम के फ्यूचरिस्टिक मॉडल के साथ डिजाइन किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ हॉरिजेन्टल इंडिकेटर फीचर देखने को मिलेगा, जो स्कूटर को काफी आकर्षक लुक देता है।
Read Also: सिर्फ 5,990 रुपए खर्च करके नॉर्मल साइकिल बन जाएगी बाइक, 25 kmph की रफ्तार से सरपट दौड़ेगी
इसके अलावा स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर में टेलिस्कोपिक फोर्क्स फ्रंट सस्पेंशन, मोनोशॉक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राइड मोड्स, डुअल डिस्क ब्रेक, रिवर्स मोड और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे आकर्षक फीचर्स भी मौजूद हैं, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने का एक्सपीरियंस ही बदल देंगे।
वैसे तो LML कंपनी ने अब तक स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर के टेक्निकल फीचर्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी की मानें तो यह स्कूल सिंगल चार्ज पर 120 किलो मीटर तक की रेंज दे सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर के आसपास होगी, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए तक हो सकती है।
LML स्टार स्कूटर में 4.8 किलोवॉट की रिमूवेबल डुअल बैटरी लगाई गई है, जिसे 75 मिनट के अंदर फुल चार्ज किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो LML स्टार स्कूटर एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है जो जल्द ही बाज़ार में बिक्री के लिए लॉन्च होगा।
Read Also: फुल चार्ज पर 100 KM की रेंज देता है Raftaar Electrica Scooter, जानिए कीमत और फीचर्स