LIC Scheme: कुछ लोगों को नौकरी से जिंदगी गुजारने में मजा आता है तो कोई बिजनेस करना पसंद करता है. मगर पैसा इनवेस्ट हर कोई करता है और करना भी चाहिए. बहुत से लोग सोचते हैं कि पैसा कम से कम लगे और मुनाफा ज्यादा हो और अगर आप भी उनमें से एक हैं तो ये LIC की खास स्कीम आपके लिए ही है. कोई अपने बैंक खाते में पैसा जमा कर देता है तो कोई दूसरी जगह निवेश करता है.
इसी तरह से लोग भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC की अलग-अलग पॉलिसी में निवेश करता है. ऐसे में अगर आपको सबसे कम निवेश करके ज्यादा रुपया मुनाफा में पाना है तो ये स्कीम आपके लिए ही है.
LIC में कम निवेश पर पाएं ज्यादा मुनाफा (LIC Jeevan Labh Policy)
1- जीवन लाभ पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Policy) नाम की एलआईसी की इस पॉलिसी में खासियत ये है कि ये नॉन-लिंक्ड योजना 936 होती है मगर ये स्टॉक पर निर्भर नहीं करती होती है, इसलिए ये योजना सुरक्षित होती है. इस योजना में निवेश करके आपको अच्छा रिटर्न मिलता है. इसे भी पढ़ें – मात्र 5 हजार लगाकर महीने में करें लाखों की कमाई, हर मौसम में चलेगा ये काम
2- जीवन लाभ पॉलिसी लेकर आपको भारी रकम का प्रीमियम नहीं देना होगा. इसके लिए आपको हर दिन मात्र 8 रुपये यानी महीने का 233 रुपये का निवेश करना है जिसके मैच्योरिटी के बाद आपको 17 लाख रुपये मिलते हैं.
3- जीवन लाभ पॉलिसी टर्म 16 साल से लेकर 25 साल की अवधि के लिए है. वहीं इस स्कीम पर निवेश करने की न्यूनतम उम्र 8 साल से लेकर अधिकतम 59 साल निर्धारित की गई है.
4- पॉलिसी लेने वाली की अगर बीच में मृत्यु हो जाती है तो ऐसी सिचुएशन में पॉलिसी का लाभ नॉमिनी को दे दिया जाता है. वहीं, बोनस और एश्योर्ड का लाभ भी नॉमिनी को दे दिया जाता है.
5- LIC के मुताबिक, अगर कोई 21 साल के लिए टर्म चुनता है तो पॉलिसी लेते समय उनकी उम्र 54 साल से कम नहीं होनी चाहिए. अगर आप 25 साल के लिए पॉलिसी लेते हैं तो 50 साल से कम की उम्र नहीं होनी चाहिए. इसे भी पढ़ें – बिजनेस में तगड़े मुनाफे के लिए शुरू करें ये Online Business, जानें इसकी पूरी डिटेल्स