LIC Jeevan Anand Policy: हर इंसान को अपने जीवन में थोड़ी बहुत बचत करनी चाहिए, जिससे उनका जीवन आसानी से गुजर सके। ऐसे में आम नागरिकों की सुविधा के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम अलग-अलग प्रकार की स्कीम लॉन्च करता रहता है, जिसमें हर उम्र का व्यक्ति पैसा इंवेस्ट करके अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकता है।
ऐसे में एलआईसी ने जीवन आनंद पॉलिसी की शुरुआत की है, जिसमें ग्राहक को रोजाना सिर्फ 45 रुपए का निवेश करना होगा। इस छोटी-सी रकम को बचाकर आप 25 लाख रुपए के मालिक बन सकते हैं, जबकि इस पॉलिसी के तहत धारक को कई प्रकार के बेनेफिट्स भी मिलते हैं।
क्या है LIC Jeevan Anand Policy?
अगर आप कम प्रीमियम देकर ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए LIC Jeevan Anand Policy बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। यह एक तरह की टर्म पॉलिसी है, जिसमें आप पॉलिसी के मैच्योर होने तक प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।
जीवन आनंद पॉलिसी के तहत पॉलिसी धारक को हर महीने 1,358 रुपए यानी हर दिन लगभग 45 रुपए जमा करने होंगे, जिसके बदले पॉलिसी मैच्योर होने पर आपको 25 लाख रुपए का फायदा मिलेगा। इस पॉलिसी के तहत सालाना 16, 00 रुपए जमा करने होंगे, जबकि इसकी अवधि 35 साल तक होगी।
Read Also: बैंक FD करने से पहले जान ले ये 5 जरुरी बातें, नहीं तो झेलना पड़ेगा बड़ा नुकसान, जानिये काम की खबर
ऐसे में 35 साल तक आप अपनी जेब से 5,70,500 रुपए के प्रीमियम का भुगतान कर चुके होंगे, जिसमें बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपए होगा। ऐसे में पॉलिसी मैच्योर होने के बाद कुल जमा राशि में 8.60 लाख रुपए रिविजनरी बोनस और 11.50 लाख रुपए फाइनल बोनस के रूप में जुड़ जाएंगे।
इस तरह पॉलिसी मैच्योर होने पर धारक को पूरे 25 लाख रुपए का फायदा मिलेगा, जिसमें 2 बार बोनस भी एड किया जाता है। हालांकि इस बोनस का लाभ उठाने के लिए पॉलिसी का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल या उससे अधिक होना जरूरी है।
हालांकि जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy) के तहत धारक को टैक्स में छूट नहीं मिलती है, लेकिन वह अन्य प्रकार के बेनेफिट्स का लाभ उठा सकते हैं।
LIC Jeevan Anand Policy Benefits
अगर जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy) के बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी, एक्सीडेंट बेनिफिट, न्यू टर्म इंश्योरेंस और न्यू क्रिटिकल जैसे चार बेनिफिट्स शामिल हैं। वहीं अगर पॉलिसी धारक की किसी वजह से अचानक मृत्यु हो जाती है, तो पॉलिसी का 125 फीसदी डेथ बेनिफिट नॉमिनी को मिलेगा।