Abhishek Chatterjee Death: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक के बाद एक अपने बेहतरीन कलाकारों को खोती जा रही है। एक बार फिर मनोरंजन इंडस्ट्री को लगा एक बड़ा झटका। बंगाली फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता अभिषेक चटर्जी (Abhishek Chatterjee Death) का 57 साल की उम्र में निधन हो गया। अभिषेक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। अभिषेक बंगाली सिनेमा का चमकता सितारा थे। उन्होंने कई हिट फिल्मों और टीवी सिरियल्स में अपने अभिनय का जादू चलाया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभिषेक बुधवार को शूटिंग कर रहे थे और शूटिंग के दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी। तबीयत बिगड़ने के बाद शूट पर मौजूद क्रू मेंबर्स उन्हें अस्पताल ले जाना के लिए तैयार हुए, लेकिन तब तक वह घर चले गए थे। जिसके बाद उनके घरवालों ने अभिषेक की हालत देख तुरंत डॉक्टर को बुलाया ताकि उनका इलाज हो सके। हालांकि, इलाज और ट्रीटमेंट मिलने के बाद भी अभिषेक ने आधी रात को अपनी अंतिम सांस ली।
बंगाली सिनेमा से कमाया शोहरत और नाम
अभिषेक चटर्जी बंगाली सिनेमा इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम थे। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने के अलावा टीवी की दुनिया में भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। बंगाली टीवी शो खोरकुटो में उनके अभिनय की बहुत तारीफ की गई थी। इस सीरियल में उनके काम को दर्शकों ने खूब पसंद किया गया था। अभिषेक चटर्जी ने अपने करियर की शुरुआत की तरुण मजूमदार द्वारा निर्देशित बंगाली फिल्म पथभोला (1986) से की थी। उन्हें संध्या रॉय, प्रोसेनजीत चटर्जी, तापस पॉल और उत्पल दत्त जैसे दिग्गजों के साथ काम करने का भी मौका मिला था। इसके अलावा उन्होंने ओरा चारजोन, तुमी कोतो सुंदर, सुरेर आकाश, तूफान, मर्यादा, अमर प्रेम, पापी, हरानेर नट जमाई, जीवन प्रदीप, पुरुषोत्तम अबीरवब, मेयर आंचल, अर्जुन अमर नाम और सबुज साथी जैसी कई फिल्मों में काम किया था।
अभिषेक चटर्जी (Abhishek Chatterjee) के निधन की सूचना से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा धक्का लगा है। कई सेलेब्रिटीज़ ने उनके निधन पर शोक व्यक्त भी किया है। अभिषेक चटर्जी के अंतिम संस्कार से संबंधित जानकारियां अभी तक सामने नहीं आयी हैं।
ये भी पढ़ें – बप्पी लाहिड़ी के निधन के बाद कहां है उनका गोल्ड कलेक्शन? बेटे बप्पा किया बड़ा खुलासा