आज के दौर में स्मार्ट फोन हर किसी की पहली जरूरत बन चुका है, जिसमें विभिन्न प्रकार के ऐप्स और फीचर्स मौजूद होते हैं। ऐसे में स्मार्ट फोन के लुक को बेहतर बनाने के लिए उसमें कैमरा, चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और ऑडियो जैक जैसी चीजें देखने को मिलती हैं, जिनके साइड में एक छोटा-सा छेद होता है।
क्या आप जानते हैं कि स्मार्ट फोन में यह छेद क्यों दिया जाता है और इसका क्या काम होता है, अगर नहीं… तो हम आपको बता दें कि इस छेद को नॉइज कैंसिलेशन माइक्रोफोन के नाम से जाना जाता है। इस छोटे से छेद की वजह से कॉलिंग की क्वालिटी काफी बेहतर हो जाती है, क्योंकि यह आसपास के शोर शराबे को कम करने का काम करता है।
Read Also: बड़ा मौका! ₹10000 से कम में मिल रहा है यह बेहतरीन स्मार्टफोन, डील हाथ से निकली तो पछताना पड़ेगा
अगर स्मार्ट फोन में नॉइज कैंसिलेशन माइक्रोफोन न दिया जाए, तो कॉल पर बात करने के दौरान आसपास की आवाजें बहुत तेजी से सुनाई देगी। ऐसे में फोन पर बात करना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा, जबकि कॉलिंग का अनुभव बेहद खराब हो जाता है।
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि स्मार्ट फोन में छोटा-सा छेद क्यों होता है और इसकी वजह से कॉलिंग क्वालिटी कितनी बेहतर हो सकती है। ऐसे में अगर अगली बार फोन पर बातचीत करते वक्त आपको शोर शराबा सुनाई दे, तो इस छोटे से छेद को चेक करना बिल्कुल न भूलें।