iPhone 15 launch date: दुनिया भर में एप्पल कंपनी के स्मार्ट फोन का अलग की क्रेज रहता है, जिसे खरीदने के लिए लोग काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। जबकि आइफोन की कीमत सामान्य मोबाइल फोन के मुकाबले काफी ज्यादा होती है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपना स्टेट्स बढ़ाने के लिए आइफोन खरीदना पसंद करते हैं।
ऐसे में एप्पल कंपनी जल्द ही iPhone 15 को बाज़ार में लॉन्च करने वाली है, जिसका iPhone Lovers काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अगर आप भी iPhone 15 की लुक और फीचर्स से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
iPhone 15 का लुक और फीचर्स | iPhone 15 Look and features
वैसे तो एप्पल कंपनी ने iPhone 15 के लुक और फीचर्स को छिपाने की काफी कोशिश की है, लेकिन इसके बावजूद भी इंटरनेट पर इस फोन से जुड़ी कुछ जानकारी लीक हो गई है। इस जानकारी के मुताबिक iPhone 15 में पंच होल डिस्प्ले डिजाइन देखने को मिलेगा, जो उसके कैमरा को सपोर्ट देने का काम करेगा।
Read Also: आधे दाम पर मिल रहा है iPhone 14, सेल खत्म होने से पहले कर लिजिए बुक
यह भी संभावना जताई जा रही है कि इस बार एप्पल कंपनी ने iPhone 15 के डिजाइन में कुछ खास बदलाव किए हैं, क्योंकि कंपनी लंबे समय से iPhone सीरीज के सभी फोन्स का डिजाइन एक जैसा रखती है। इसके अलावा iPhone 15 में बायोनिक A16 चिपसेट और-सी टाइप पोर्ट की सुविधा मिल सकती है।
अगर iPhone 15 के प्राइज की बात की जाए, तो इसे लेकर कंपनी की तरफ से कोई हिंट नहीं दिया गया है। लेकिन जानकारों की मानें तो iPhone 14 की तरह iPhone 15 की कीमत भी 80 हजार रुपए की रेंज में होगी, लेकिन संभव है कि इस कीमत में कुछ हजार रुपए का इजाफा हो सकता है।