Homeटेक & ऑटोथार से लेकर XUV700 तक डिलीवरी के लिए ग्राहकों को करना होगा...

थार से लेकर XUV700 तक डिलीवरी के लिए ग्राहकों को करना होगा लंबा इंतजार, जानें महिंद्रा का वेटिंग पीरियड 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mahindra cars waiting period: भारतीय बाज़ार में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की स्कॉर्पियो एन की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है, जिसकी वजह से कंपनी ग्राहकों को लंबा वेटिंग पीरियड देने पर मजबूर हो गई है। खबरों की मानें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के डीजल वेरिएंट पर कंपनी की तरफ से 30 हफ्ते की वेटिंग दी जा रही है, जबकि इसके Z4 पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 40 से 45 हफ्तों का इंतजार करना पड़ रहा है।

स्कॉर्पियो की Z6 डीजल मैनुअल और Z8L के ESP वेरिएंट पर 40 हफ्तों का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है, जबकि Z8 डीजल मैनुअल और Z8L की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को लगभग 50 हफ्ते का इंतजार करना होगा। ऐसा नहीं है कि महिंद्रा इतना लंबा वेटिंग पीरियड सिर्फ स्कॉर्पियो पर ही दे रही है, बल्कि कंपनी अन्य कार मॉडल्स की डिलीवरी के लिए भी ज्यादा समय ले रही है।

XUV 700 का वेटिंग पीरियड

अगर महिंद्रा XUV 700 की बात करें, तो इसके MX, AX3 और AX5 जैसे वेरिएंट्स पर बुकिंग के बाद 40 हफ्ते की वेटिंग दी जा रही है। वहीं XUV 700 के AX7 की डिलीवरी के लिए ग्राहकों को 20 से 22 हफ्तों का इंतजार करना पड़ेगा, जबकि AX7L वेरिएंट की बुकिंग करवाने ग्राहकों को 28 से 30 हफ्ते के वेटिंग पीरियड के बाद गाड़ी डिलीवर की जाएगी।

Read Also: New Generation Swift: जल्द आ रही है नई जेनरेशन मारुति स्विफ्ट; जानें इसके फीचर्स और कीमत

थार के लिए हफ्तों का इंतजार

वहीं महिंद्रा थार की बढ़ती डिमांड की वजह से इस वेरिएंट की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 20 से 24 हफ्ते का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है, जबकि थार के RWD के हार्ड टॉप डीजल वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 65 से 70 हफ्तों का लंबा इंतजार करना होगा।

दरअसल फेस्टिवल सीजन में गाड़ियों की बुकिंग ज्यादा होने की वजह से महिंद्रा कंपनी पेंडिंग ऑर्डर्स को पूरा नहीं कर पा रही है, जिसकी वजह से अलग-अलग वेरिएंट्स की कार की डिलीवरी के लिए वेटिंग पीरियड में इजाफा कर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने कारों की प्रोडक्शन भी बढ़ दी है, ताकि जल्द से जल्द पेंडिंग ऑर्डर्स को पूरा किया जा सके।

Read Also: Wagon R CNG Vs Tiago CNG: कौन है इन दोनों में बेहतर; जानें डिटेल

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular