Homeबिज़नेसGold-Silver Price Today: सोना हुआ 59 हजार के पार, चांदी ने भी...

Gold-Silver Price Today: सोना हुआ 59 हजार के पार, चांदी ने भी बिखेरी चमक, जाने आज क्या है सोने- चांदी के भाव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gold-Silver Price Today 13 July 2023 : सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में एक बार फिर से जोरदार तेजी नजर आ रही है, जहां सोने ने ₹59000 के स्तर पर को भी पार कर लिया है. वहीं चांदी ने भी चमक बिखेरना शुरू कर दिया है. कल भी चांदी में इतनी तेजी थी जो आज भी बरकरार है. देखा जाए तो सोने की कीमतों में तेजी नजर आई है जो 0.18 फीसदी या 3.60 डॉलर की बढ़त के साथ 1965.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है.

ये है Gold-Silver Price Today

बुधवार को सोना 58786 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था, जो आज ₹547 महंगा होकर 59329 रुपये पर खुला है. वहीं चांदी इस वक्त ₹2519 प्रति किलो चलकर ₹73269 पर पहुंच गई है. देखा जाए तो इस वक्त सोना अपने ऑल टाइम हाई से ₹2410 प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है. इस वक्त 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59770 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54800 प्रति 10 ग्राम पर चल रही है. वही गुरुवार को चांदी की कीमत 73600 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है.

इस वजह से आती है कीमतों में तेजी

दरअसल सोने चांदी की कीमत (Gold-Silver Price Today) इस वक्त बाजार में काफी बढ़ चुकी है, जिसका सीधा असर मांग और सप्लाई के आधार पर तय होता है. अगर मांग बढ़ेगी तो कीमत लाजमी है कि वह बढ़ेगी और गोल्ड की सप्लाई बढे़गी तो दाम कम होगा. सोने की कीमत वैश्विक आर्थिक स्थितियों से भी काफी प्रभावित होती है.

यदि वैश्विक अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन खराब चल रहा है तो इससे सोने की कीमत बढ़ने की संभावना और भी ज्यादा हो जाती है. आप 22 कैरेट और 18 कैरेट वाले सोने के भाव जानने के लिए 89556 64433 पर मिस कॉल दे सकते हैं या एसएमएस के जरिए भी आपको कीमतों का पता चल जाएगा.

Read Also: GST Council Meeting : सरकार ने तय की जीएसटी की नई दरें, जानें क्या हुआ महंगा और कौन-सा सामान मिलेगा सस्ता

यह भी पढ़ें

Most Popular