Voter Id Card : इन दिनों देश में चुनावी लहर चल रही है, क्योंकि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में नई सरकार के गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में इन राज्यों के नागरिकों से चुनाव में बढ़-चढ़ हिस्सा लेने और अपनी मनपसंद पार्टी को वोट देने की अपील की जा रही है।
हालांकि चुनाव में वोट डालने के लिए 18 साल से ज्यादा उम्र के भारतीय नागरिक के पास वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) होना बेहद जरूरी है, जो उसकी नागरिकता और उम्र को प्रमाणित करने वाला अहम दस्तावेज माना जाता है। ऐसे में अगर आपने अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं बनवाया है, तो आप घर बैठे आसानी से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
घर बैठे बनाएँ वोटर आईडी कार्ड
बीते कुछ सालों में ऑनलाइन प्रक्रिया के शुरू हो जाने से वोटर आईडी कार्ड (Apply Voter Card Online) बनाना बहुत ही आसान हो गया है, जिसकी वजह से आप घर बैठे वोटर आईडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इतना ही नहीं आवेदक के फॉर्म और दस्तावेजों की चांज किए जाने के बाद वोटर आईडी कार्ड को आवेदक के स्थानीय पते पर डिलीवर भी कर दिया जाता है।
ऐसे में अगर आप वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर सर्विसेज पोर्टल का विकल्प मौजूद होता है, जिस पर क्लिक करने से एक नया पेज ओपन हो जाता है।
इस पेज पर ग्राहक को अपनी लॉग इन आईडी बनानी होती है, जिसके लिए स्क्रीन पर दिए गए बॉक्स पर अपना नाम, उम्र, जेंडर, घर का पता और मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है, जिसके बाद उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है जिसे स्क्रीन पर दर्ज से नया टैब खुल जाता है।
इस नए पेज पर आवेदक को न्यू वोटर रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलता है, जिसमें क्लिक करने के बाद नाम, उम्र, जेंडर और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरनी होती है। इसके बाद आवेदक को अपना पासपोर्ट साइज फोटो, उम्र प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर दसवीं कक्षा की मार्कशीट ई-डॉक्यूमेंट के रूप में अपलोड करनी होती है।
इसके बाद फॉर्म को रिचेक करने के बाद सबमिट का ऑप्शन आता है, जिस पर क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म जमा हो जाएगा। इस प्रक्रिया के पूरा हो जाने के बाद चुनाव आयोग की तरफ से एक मेल भेजा जाता है, जिसके जरिए आप वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं और एक महीने के अंदर आवेदक को घर बैठे वोटर आईडी कार्ड मिल जाता है।
इसे भी पढ़ें –
- Aadhar Card Update : अगर आपका आधार कार्ड भी है 10 साल पुराना, तो जल्दी से करवा लें अपडेट
- आपके PAN Card के 10 नम्बर का कोड है बहुत खास, जानिए इसमें छिपी है कौनसी विशेष जानकारी
- एक्सपर्ट से जानिए किसी व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद उसके Aadhaar, PAN, Voter ID, Passport का क्या करना चाहिए
- PAN Card: अब पैन कार्ड खोने पर न हों परेशान, मिनटों में डाउनलोड करें ई पैन, जाने क्या है प्रक्रिया