Gold-Silver Price Today: आज यानी (बुधवार) 12 जुलाई 2023 सोने-चांदी के ताजा भाव जारी हो गए है। इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में तेजी नजर आ रही है जहां इस वक्त सोना ₹58900 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹70900 प्रति किलोग्राम चल रहा है.
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोना की कीमतों में ₹210 प्रति 10 ग्राम की तेजी नजर आई है और 58866 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ. वही अगर सोमवार की बात करें तो सोना ₹70 प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 58656 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं चांदी भी मंगलवार को ₹197 महंगी होकर ₹70828 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई है.
14 से 24 कैरेट सोने के ताजा भाव
इस वक्त देखा जाए तो 24 कैरेट सोने की कीमत ₹58866 प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट सोने की कीमत ₹58630, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹53921, 18 कैरेट सोने की कीमत ₹44150 और 14 कैरेट सोने की कीमत ₹34437 चल रहा है. दरअसल यहां पर सोने- चांदी की जो कीमत (Gold-Silver Price) बताई जा रही है वह बिना किसी टैक्स के है. जब आप गहने बनवाने जाएंगे तो इसकी कीमत टैक्स के साथ और अधिक हो जाती हैं.
ऑलटाइम हाई से सोना 2700 तो चांदी 9100 सस्ता
सोना अपने ऑल टाइम हाई से ₹2719 प्रति 10 ग्राम सस्ता चल रहा है. आपको बता दें कि सोना ने 4 मई 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 61646 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से ₹9152 सस्ती बिक रही हैं. हर रोज 24 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमत जानने के लिए आप 89556 64733 पर कॉल कर सकते हैं.
जरूरी खबर : MMSKY Scheme : युवाओं के लिए सरकार ने शुरू की शानदार योजना, हर महीने मिलेंगे 8 से 10 हजार रुपए