Homeशिक्षक ने किया लहसुन से अनोखा प्रयोग, बनाया स्प्रे जो 10 घंटे...

शिक्षक ने किया लहसुन से अनोखा प्रयोग, बनाया स्प्रे जो 10 घंटे तक दूर रखेगा मच्छरों को, यह है स्प्रे तैयार करने की विधि

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गर्मी की शुरुआत होने पर मच्छरों का आतंक भी बढ़ जाता है और फिर शुरू होता है बीमारियों का सफर… इसलिए समय रहते हैं मच्छरों से निजात पाना आवश्यक होता है, पर कैसे? अब आपको इसका जवाब हम नहीं आपके घर में रखी लहसुन देगी। जी हाँ, कई रोगों में फायदेमंद लहसुन के बारे में तो हम सभी जानते ही हैं, लेकिन शायद आपको यह नहीं पता होगा कि लहसुन आपको मच्छरों के प्रकोप से भी बचा सकती है।

दरअसल कानपुर के BNSD शिक्षा निकेतन के केमेस्ट्री के शिक्षक अवनीश मेहरोत्रा (Avnish Mehrotra) ने लहसुन तथा सेब के सिरका (एप्पल साइडर विनेगर) का उपयोग करके एक ऐसा मिश्रण बनाया है, जिसका स्प्रे करने से मच्छर 10 घंटे तक आपके आसपास से छू मंतर हो जाएंगे। मच्छर भगाने का स्प्रे बहुत फायदेमंद है। हम अक्सर खुली हवा में पेड़-पौधों के आसपास बैठने की जगह पर जाते हैं लेकिन मच्छरों की वज़ह से हमें जल्द ही वहाँ से भागना पड़ता है, पर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकी लहसुन से बनाए स्प्रे आप ऐसी जगहों पर भी छिड़क सकते हैं, जहाँ आप पेड़ पौधों के पास बैठना चाहते हैं।

पहले अटल टिकरिंग लैब में किया गया था परीक्षण

लहसुन में बहुत औषधीय गुण होते हैं इसकी वज़ह से लहसुन का सेवन करना बहुत फायदेमंद माना जाता है। परंतु अब तो इसकी एक और विशेषता सामने आई है, जिसके तहत में लहसुन आपको मच्छरों से भी निजात दिलाएगी। लहसुन स्प्रे की पावर से 10 घंटे तक तो मच्छर आपके आसपास भी नहीं फटकेंगे।

अवनीश मेहरोत्रा ने अटल टिकरिंग लैब में अपने इस अनूठे प्रयोग को करके देखा और फिर इसका परीक्षण किया गया। परीक्षण के पश्चात जो नतीजे मिले उनके अनुसार देखने को मिला कि जहाँ पर भी इस स्प्रे को छिड़का गया था, वहाँ से मच्छर फौरन भाग गए थे। अवनीश ने इस मिश्रण को GSVM (गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल) मेडिकल कॉलेज में भी परीक्षण हेतु भेजा था और वहाँ के विशेषज्ञों ने भी इसके संतोषजनक नतीजे प्राप्त किए।

www.jagran.com

इस विधि से तैयार होगा यह मिश्रण

अवनीश ने बताया कि उन्होंने 200 मिलीलीटर जितना मिश्रण तैयार करने हेतु 250 मिलीलीटर पानी का उपयोग किया। फिर 2 लहसुन की कलियाँ लेकर पिसी और उनसे जो रासायनिक पदार्थ (एसिड) एलिसीन निकला, उसे पानी में मिक्स कर दिया। लहसुन का यह एसिड मिलाने के बाद उसमें एक साधारण चम्मच जितना एप्पल साइडर विनेगर भी मिला दिया। फिर इस पानी को 10 मिनट तक 120 डिग्री सेंटीग्रेड पर गर्म करने से यह मिश्रण तैयार हो गया, फिर इसे स्प्रे बोतल में भर लिया।

सेहत पर कोई नुक़सान नहीं

अवनीश कहते हैं कि लहसुन के मिश्रण के इस स्प्रे से आपकी सेहत को किसी भी प्रकार की हानि नहीं होगी। केवल एक बार स्प्रे छिड़कने पर 10 घंटों तक मच्छर दूर ही रहते हैं। इस स्प्रे को पेड़-पौधों, बैठने की जगहों, घर में, किचन में इत्यादि हर स्थान पर, जहाँ मच्छर हैं वहाँ छिड़का जा सकता है।

शीघ्र ही उतरेगा मार्केट में

वे यह भी बताते हैं कि GSVM मेडिकल कालेज से उन्हें परमिशन लेटर मिलने के बाद वे उनके इस हर्बल प्रोडक्ट को मार्केट में लाने वाले हैं, जिसके लिए उन्हें बिना किसी परेशानी के लाइसेंस भी प्राप्त हो जाएगा। लोगों तक यह स्प्रे एक या 2 महीने के भीतर पहुँच जाएगा। अवनीश जी का यह अनूठा प्रयोग काबिले तारीफ है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular