देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों, रिलायंस जियो, एयरटेल, और वोडाफोन आइडिया ने अपने कई प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं। लेकिन जियो यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है – उनके 9 प्लान्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, इन प्लान्स में मिलने वाले फायदे कुछ कम हो गए हैं।
कौन से 9 प्लान सस्ते रहेंगे?
- ₹149 वाला प्लान: इस प्लान की वैधता पहले 20 दिन की थी, जो अब घटकर 14 दिन रह गई है। बाकी सभी फायदे जैसे 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 SMS रोजाना वैसे ही रहेंगे।
- ₹179 वाला प्लान: इस प्लान की वैधता 24 दिन से घटकर 18 दिन हो गई है। बाकी फायदे पहले जैसे ही हैं।
- ₹199 वाला प्लान: पहले इस प्लान में 24 दिन की वैधता मिलती थी, जो अब घटकर 18 दिन हो गई है। बाकी फायदे वही रहेंगे।
- ₹209 वाला प्लान: इस प्लान की वैधता 28 दिन से घटकर 22 दिन हो गई है।
- ₹239 वाला प्लान: इस प्लान की वैधता भी 28 दिन से 22 दिन हो गई है।
- ₹666 वाला प्लान: इस प्लान की वैधता 84 दिन से घटकर 70 दिन हो गई है।
- ₹719 वाला प्लान: इस प्लान में पहले 84 दिन की वैधता मिलती थी, जो अब 70 दिन हो गई है।
- ₹749 वाला प्लान: पहले इस प्लान में 90 दिन की वैधता थी, जो अब घटकर 72 दिन हो गई है।
- ₹49 वाला डेटा प्लान: इस डेटा ऐड-ऑन पैक में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
जियो यूजर्स के लिए ये खबर थोड़ी अच्छी, थोड़ी बुरी
एक तरफ जहां जियो ने अपने कई प्लान्स के दाम बढ़ाए हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ प्लान्स को सस्ता रखकर यूजर्स को राहत भी दी है। हालांकि, इन सस्ते प्लान्स में वैलिडिटी कम होना यूजर्स के लिए थोड़ा निराशाजनक हो सकता है।