Homeटेक & ऑटोJIO ने लॉन्च किया गजब का डिवाइस, आपके महंगे सामान को गुम...

JIO ने लॉन्च किया गजब का डिवाइस, आपके महंगे सामान को गुम होने से बचाएगा, कीमत सिर्फ 749 रूपये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

JioTag: आज के आधुनिक दौर में गाड़ी से लेकर मोबाइल फोन तक हर चीज को ट्रैक करने के लिए एडवांस डिवाइस मौजूद हैं, जिनकी कीमत काफी ज्यादा होती है। ऐसे में रिलायंस जियो (Reliance JIO) ने आम नागरिकों को नए ट्रैकिंग गैजेट का तोहफा दिया है, जिसे JioTag नाम दिया गया है।

यह डिवाइस ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट होता है, जो विभिन्न चीजों को ट्रैक करने और उनकी लोकेशन पता लगाने में मददगार साबित हो सकता है। JioTag के बाज़ार में आने के बाद एप्पल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि यह डिवाइस Apple AirTag का सस्ता और सुविधाजनक विकल्प साबित हो सकता है।

JioTag की कीमत और फायदे

JioTag की कीमत 749 रुपए (MRP 2,499) है, जिसे रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट से आसानी से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा JIO आम नागरिकों को कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा भी दे रहा है, इसलिए आप चाहे तो JioTag को प्राप्त करने के बाद पेमेंट का भुगतान कर सकते हैं।

Read Also: 16 जीबी रैम और DSLR कैमरे को फेल करने वाले OnePlus के इस फोल्डेबल फोन की मार्केट में जल्द होगी एंट्री

JioTag की बैटरी लाइफ काफी अच्छी है, जिसमें 1 साल का बैकअप मिल जाता है। इस डिवाइस का इस्तेमाल खोई हुई चीजों को खोजने या फिर उन्हें ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है, जिसमें मोबाइल फोन भी शामिल है। कई बार मोबाइल फोन साइलेंट मोड पर होता है और व्यक्ति उसे इधर उधर रखकर भूल जाता है।

ऐसे में JioTag पर दो बार टैप करने पर मोबाइल फोन में घंटी बजने लगती है, जिससे आप अपना मोबाइल आसानी से खोज सकते हैं। इसके अलावा यह डिवाइस पर्स, चाबी और अन्य तरह के कीमती सामान को खोने से बचाता है, जो घर के अंदर 20 मीटर और बाहर 50 मीटर की रेंज तक ब्लूटूथ से कनेक्ट रहता है।

Read Also: मार्केट में तहलका मचाने आया टी-शर्ट में फिट होने वाला यह छोटा AC, कहीं भी मिलेगी बेहतरीन कूलिंग

ऐसे में JioTag को एप्पल के AirTag का सस्ता विकल्प माना जा सकता है, जो मध्यम वर्गीय आय वाले लोगों की रेंज में है। जहाँ एक तरफ JioTag को 749 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है, वहीं Apple AirTag की कीमत 3,490 रुपए है। हालांकि Apple AirTag में एडवांस फीचर्स मौजूद हैं, जबकि उसकी क्वालिटी भी बेहतर है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular