Viral Video: सर्दी का मौसम आते ही गर्म कपड़े और रजाई कंबल का इस्तेमाल होना शुरू हो जाता है, वहीं बाहर सड़कों पर लोग आग जलाकर शरीर को गर्माहट प्रदान करने की कोशिश में लगे रहते हैं। लेकिन क्या दुनिया की उस जगह के बारे में जानते हैं, जहाँ ट्रेन को चलाने के लिए पटरियों पर आग लगानी पड़ती है।
जी हाँ… आपने बिल्कुल सही पढ़ा, अमेरिका के शिकागो में हर साल सर्दियों में तापमान इतना नीचे लुढ़क जाता है कि ट्रेन को चलाने के लिए पटरियों पर आग लगानी पड़ती है। हाल ही में शिकागो के रेलवे सिस्टम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पटरियों पर जलती आग को देखा जा सकता है।
There's nothing like checking the @railstream camera at A2 and seeing Metra running seamlessly through this snowy weather on a Monday morning!
— Metra (@Metra) January 24, 2022
Beat the traffic, no matter the weather, by hopping on Metra. 💯 pic.twitter.com/QzPfQx3bxW
ठंड से सिकुड़ जाती हैं पटरियाँ
रेलवे लाइन बिछाने के लिए लोहे का इस्तेमाल किया जाता है, जो गर्म तापमान में फैलने लगता है और ठंडे तापमान में सिकुड़ जाता है। ऐसे में जब शिकागो में ठंड के मौसम में तापमान माइन्स डिग्री तक नीचे लुढ़क जाता है, तो पटरियाँ ठंड की वजह से सिकुड़ जाती हैं।
ऐसे में इन पटरियों पर ट्रेन का संचालन करने में समस्या आती है, जबकि किसी बड़ी दुर्घटना के होने का खतरा भी बना सकता है। इसलिए लोहे का तापमान सामान्य करने के लिए रेल की पटरियों को आग के हवाले कर दिया जाता है, ताकि वह गर्माहट पाकर अपने नॉर्मल साइट में वापस आ सके।
बेहद खतरनाक होता है काम
रेल की पटरियों को आग के हवाले करना भले ही आसान काम लगता हो, लेकिन असल यह में बहुत ही खतरनाक ड्यूटी है। इसके लिए ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स की टीम को कड़ाके की ठंड में काम करना पड़ता है, जबकि आग जलाकर स्विच को चालू रखने और ट्रैक की मरम्मत करने का काम किया जाता है।
इस दौरान क्रू मेंबर्स को इस बात का ख्याल रखना होगा कि ट्रैक पर लगी आग कंट्रोल में रहे, क्योंकि तेज हवाओं के संपर्क में आने से आग फैल सकती है और भयानक हादसा होने की स्थिति बनी रहती है।
When it’s very cold, #Chicago sets its train tracks on fire! This prevents train derailment caused by metal deformations!
— Nemy Banthia (@nbanthia) January 28, 2022
A medieval solution to a modern problem? https://t.co/jHM0j2oJCG#physics #train #Railways #metals #Engineering #LNG pic.twitter.com/eoVldisG22
आपको बता दें कि शिकागो में रेल पटरियों के किनारे स्विच हीटर लगे होते हैं, जो सर्दी के मौसम में लोहे को गर्म रखने का काम करते हैं। ऐसे में जब पारा ज्यादा लुढ़क जाता है और स्विच हीटर काम नहीं करते हैं, तो पटरियों पर आग लगाकर उन्हें गर्म रखने का काम किया जाता है।
आमतौर पर शिकागो के रेलवे सिस्टम में 500 से ज्यादा स्विच टीहर मौजूद हैं, जो पटरियों से नमी को दूर रखने का काम करते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जब पटरियों पर आग लगाई जाती है, तो इस दौरान ट्रेन आग की लपटों के बीच से होकर गुजरती है और किसी प्रकार की दुर्घटना भी नहीं होती है।