Homeप्रेरणाबचपन की फ्रेंड को बनाया लाइफ पार्टनर, IPS ऑफिसर पति की बॉस...

बचपन की फ्रेंड को बनाया लाइफ पार्टनर, IPS ऑफिसर पति की बॉस बनी DCP पत्नी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPS Ankur Aggarwal and DCP Vrinda Shukla Love Story – आपने बहुत से लोगों को ये कहते सुना होगा कि पत्नी घर की बॉस होती हैं, इसके अलावा व्यंग्यात्मक लहज़े में पत्नी को होम मिनिस्टर भी कहा जाता है। यह सब तो मजाक की बातें हैं पर क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाले IPS ऑफिसर अंकुर अग्रवाल (IPS Ankur Aggarwal) की पत्नी वृंदा शुक्ला (DCP Vrinda Shukla) पर यह कहावत सच में लागू होती है, क्योंकि वृंदा जी सिर्फ घर में ही नहीं, बल्कि ऑफिस में भी उनकी बॉस हैं।

अंकुल अग्रवाल और वृंदा शुक्ला की स्टोरी आपको किसी फिल्म की लव स्टोरी जैसी लगेगी। वे दोनों ही बचपन से फ्रेंड थे और साथ में पढ़े, फिर वे दोनों IPS ऑफिसर बने। इसके बाद वर्ष 2019 में उन दोनों ने एक दूसरे को जीवन साथी बना लिया। चलिए विस्तार से जानते हैं उनकी पूरी कहानी…

IPS-Ankur-Aggarwal-and-DCP-Vrinda-Shukla

नोएडा में ड्यूटी पर तैनात हैं दोनों

UP के गौतम बुद्ध नगर (Noida) जिले में जब पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हुई, उसके पश्चात वृंदा शुक्ला (Vrinda Shukla) को गौतमबुद्ध नगर में पुलिस उपायुक्त (DCP) बनाया गया और उन्होंने DCP महिला सुरक्षा के पद पर ड्यूटी जॉइन की। उनके पति अंकुर अग्रवाल (Ankur Aggrawal) को अपर पुलिस उपायुक्त (एडिशनल DCP) की पोस्ट पर नियुक्त किया गया।

दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे

रिपोर्ट के मुताबिक, अंकुर अग्रवाल (Ankur Aggrawal) तथा वृंदा शुक्ला (Vrinda Shukla) हरियाणा के अंबाला में रहते थे। वे दोनों एक दूसरे के पड़ोसी भी थे। उन दोनों ने 10 वीं तक की पढ़ाई अंबाला कॉन्वेंट जीसस एंड मैरी स्कूल से साथ में पूरी की। फिर हायर स्टडीज के लिए वृंदा अमेरिका चली गईं थीं और अंकुर ने भारत से ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।

जब किस्मत ने दोबारा मिलाया

जब वृंदा शुक्ला की पढाई पूरी हुई तो वे अमेरिका में ही रहते हुए वहाँ जॉब करने लगीं थीं। अंकुर अग्रवाल ने भी इंजीनियरिंग पूरी करके बेंगलुरु में जॉब शुरू कर दी। फिर करीब 1 वर्ष तक उन्होंने बेंगलुरु की यह जॉब की और फिर वे भी अमेरिका चले गए। अमेरिका में रहते हुए फिर से अंकुर की मुलाकात वृंदा से हुई।

अमेरिका में दोनों ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी

अंकुर अग्रवाल और वृंदा शुक्ला सिविल सर्विसेज में जाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने यूपीएससी परीक्षा देने का फैसला किया। उन दोनों ने अमेरिका में जॉब करते हुए ही UPSC एग्जाम की तैयारी करना शुरू कर दिया। वर्ष 2014 में वृंदा अपने दूसरे अटेम्प्ट में सिविल सर्विसेज एग्जाम में सफल हुई और फिर वे IPS अफसर बनीं। उनको नगालैंड कैडर मिला। फिर इसके 2 साल बाद ही वर्ष 2016 में अंकुर का अपने पहले अटेम्प्ट में ही सलेक्शन हो गया तथा वे भी IPS बन गए। अंकुर को बिहार कैडर प्राप्त हुआ।

2019 में बने लाइफ पार्टनर

इस प्रकार से बचपन के दोस्त वृंदा शुक्ला (Vrinda Shukla) व अंकुर अग्रवाल (Ankur Aggrawal) की मुलाकातें प्यार में बदली। जब दोनों IPS बन गए तो उन्होंने शादी करने का निश्चय किया। इसके बाद फरवरी 2019 में वे दोनों विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular