IPL 2023 News: आईपीएल 2023 मई 1 मई को लखनऊ के मैदान पर लखनऊ और बेंगलुरु के बीच में जोरदार टक्कर देखने को मिली है। इस मुकाबले के परिणाम और जीत के बाद हुई मैदान में लड़ाई लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है।
विराट और गंभीर की यह लड़ाई शांत होने का नाम नहीं ले रही है। जहाँ हर कोई इस पर अपनी प्रतिक्रिया रख रहा है तो वही मशहूर एंकर रजत शर्मा के बयान पर गंभीर के पलटवार ने सनसनी मचा दी है क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं।
गंभीर पर रजत शर्मा ने दिया था ये बाद बयान
दोनों ही खिलाड़ियों की मैदान में जबरदस्त लड़ाई को देखने के बाद सब अपनी राय रख रहा है। वही वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने भी गंभीर को ले करके अपनी राय रखी है और कहा है कि “गंभीर को इस बात का काफी बुरा लगता है कि विराट की लोकप्रियता से भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में और गलत चीज को लेकर के वह चुप नहीं बैठ सकते।
During Kohli's full phase, everyone, including Gautam and the media, made derogatory remarks about him. Despite this, Kohli remained composed. However, this individual lost his cool after reading just one news report 😂😂.
— Yashvi. (@BreatheKohli) May 3, 2023
Well done @RajatSharmaLive !pic.twitter.com/whBEtSuYrW https://t.co/v1XezPG08u
इसलिए उन्होंने गंभीर को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया साथ ही उन्होंने यह भी कहा गंभीर के द्वारा किया गया यह व्यवहार ना तो पूर्व खिलाड़ी को शोभा देता है और ना ही सांसद को।”
रजत शर्मा को गंभीर का मुंहतोड़ जवाब
जिसके बाद गंभीर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया जिसे आधी हिन्दी और आधी अंग्रेजी भाषा में उन्होंने लिखा उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि,”दबाव” का हवाला देकर दिल्ली क्रिकेट से भागा हुआ आदमी क्रिकेट की चिंता के रूप में भुगतान किए गए पीआर को बेचने के लिए उत्सुक है! यही कलयुग है जहाँ ‘भगोड़े’ अपना ‘अदालत’ चलाते हैं। “
Man who ran away from Delhi Cricket citing “pressure” seems over eager to sell paid PR as concern for cricket! यही कलयुग़ है जहां ‘भगोड़े’ अपनी ‘अदालत’ चलाते हैं।
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 3, 2023
विराट गंभीर के बीच हुई थी तीखी नोंक झोंक
आईपीएल में बीते सोमवार लखनऊ और आरसीबी के बीच में मुकाबला बड़ी धमासान के साथ खत्म हुआ था। इस मुकाबले के आखिरी ओवर के दौरान विराट कोहली लखनऊ के naveen-ul-haq के साथ भिड़ते हुए नजर आए।
इस बहस में अमित मिश्रा भी शामिल हुए तो वही विराट ने सीनियर भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ भी सख्त रवैया अपनाया। विराट के इस बर्ताव से खफा होकर लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर को गुस्सा आया और दोनों के बीच मैदान में तीखी नोकझोंक देखने को मिली।