IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स का फैसला सबको चौंका गया। टीम ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है। अब पंत आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में शामिल होंगे, जहां कई फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में लेने के लिए तैयार दिख रही हैं।
पंत बन सकते हैं सबसे महंगे खिलाड़ी
अभी तक आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम है, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन इस बार ऋषभ पंत इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। क्रिकेट दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स फिर से पंत को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा, “आईपीएल ऑक्शन की डायनामिक्स काफी अलग होती हैं। हो सकता है कि पंत और दिल्ली के बीच फीस को लेकर सहमति न बन पाई हो। लेकिन मुझे लगता है कि दिल्ली को अपनी टीम में पंत की जरूरत है। अगर वे पंत को नहीं चुनते हैं, तो उन्हें नया कप्तान ढूंढना होगा।”
KL राहुल पर किसकी दावेदारी?
दूसरी ओर, KL राहुल को लेकर भी आईपीएल 2025 ऑक्शन में बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। गावस्कर ने बताया कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) जैसी टीमें राहुल को लेने की कोशिश कर सकती हैं।
गावस्कर ने कहा, “बैंगलोर KL राहुल का होमटाउन है, इसलिए उनके लिए RCB में खेलना मोटिवेशन का बड़ा कारण होगा। मुझे लगता है कि RCB और CSK जैसी टीमें उनके लिए दावेदारी पेश करेंगी।”
दिल्ली और बैंगलोर पर सबकी नजर
आईपीएल 2025 का ऑक्शन न सिर्फ इन खिलाड़ियों के करियर बल्कि टीमों की रणनीति के लिए भी बेहद अहम होगा। क्या दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत को वापस लाएगी? और क्या KL राहुल RCB के लिए खेलेंगे? ये सवाल फैंस के लिए बेहद रोमांचक हैं।