Homeस्पोर्ट्सIPL 2023 के फाइनल में पहुंची CSK, टीम की जीत से खुश...

IPL 2023 के फाइनल में पहुंची CSK, टीम की जीत से खुश हुए कप्तान धोनी, इस खिलाड़ी की तारीफों के बांधे पुल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2023, MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग में कल पहला क्वालीफायर मुकाबला देखने को मिला। जहाँ चेन्नई और गुजरात के बीच (CSK Vs GT) में एक शानदार भिड़ंत हुई जिसमें चेन्नई ने जीतकर अपने नाम किया और सीधा फाइनल में प्रवेश कर लिया।

वही फाइनल में जगह बनाने के बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(MS Dhoni) मैदान पर काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने साफ तौर पर अपने कुछ खिलाड़ियों को इस जीत का श्रेय दिया।

महेंद्र सिंह धोनी ने दिया बड़ा बयान

मुकाबला खत्म होने के बाद धोनी (MS Dhoni) मैदान पर काफी खुश दिखाई दे रहे थे। वही मुकाबले के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में धोनी ने बड़ा बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि…

आईपीएल (IPL) इतना बड़ा है कि यह सिर्फ एक और फाइनल है। पहले 8 शीर्ष टीमें हुआ करती थीं, अब यह 10 हैं। मैं यह नहीं कहूंगा कि यह सिर्फ एक और फाइनल है। 2 महीने की मेहनत है। सभी ने योगदान दिया है। हाँ, मध्यक्रम को पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं। जीटी (GT) एक शानदार टीम है और उन्होंने बहुत अच्छा पीछा किया है, इसलिए सोचा था कि उन्हें अंदर ले लिया जाए।

लेकिन टॉस हारना अच्छा रहा। अगर जड्डू को ऐसे हालात मिलते हैं जो उसकी मदद करते हैं। उसे मारना बहुत कठिन है। उनकी गेंदबाजी ने खेल बदल दिया। मोइन के साथ उनकी साझेदारी को नहीं भूलना चाहिए। हम एक माहौल बनाने की कोशिश करते हैं और यह पता लगाते हैं कि एक तेज गेंदबाज की ताकत क्या है। हम उन्हें आत्मविश्वास देने की कोशिश करते हैं और उनसे कहते हैं ‘कृपया अपनी गेंदबाजी को एक्सप्लोर करने की कोशिश करें’।

Read Also: भाभी सारा से भी बेहद सुंदर है शुभमन गिल की बहन, खूबसूरती में बड़ी-बड़ी हसीनाएं उनके आगे भरती है पानी

मेरे पास अभी भी काफी समय है

धोनी यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि, हम उन्हें ज्यादा से ज्यादा मोटिवेट करने की कोशिश करते हैं। सपोर्ट स्टाफ है, ब्रावो और एरिक हैं। आप विकेट देखते हैं और उसके अनुसार आप फील्ड को एडजस्ट करते रहते हैं। मैं बहुत परेशान करने वाला कप्तान हो सकता हूँ, मैं क्षेत्ररक्षकों को 2-3 फीट आगे-पीछे करता रहता हूँ।

क्षेत्ररक्षकों से मेरी बस यही गुजारिश है कि मुझ पर नजर रखो। अगर कोई कैच छूटता है तो कोई प्रतिक्रिया नहीं होगी (मुझसे) , बस मुझ पर नजर रखें। मुझे नहीं पता (अगले साल वापस?) -मेरे पास फैसला करने के लिए 8-9 महीने हैं। अब वह सिरदर्द क्यों लें। मैं हमेशा सीएसके (CSK) के लिए वहाँ रहूंगा, जहाँ वह खेल रहा है या कुछ बाहर।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular