IPL 2023 GT vs DC: आईपीएल का 44 वां मुकाबला मंगलवार को गुजरात और दिल्ली के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी गुजरात की टीम महज 125 रन बनाने में कामयाब हुई।
जिसकी वजह से दिल्ली ने यह मुकाबला 5 रनों से जीत लिया है हालांकि मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
हार के बाद हार्दिक का बड़ा बयान
गुजरात और दिल्ली कैपिटल के बीच खेले गए मुकाबले में जोरदार टक्कर देखने को मिली। जहाँ लो स्कोरिंग लक्ष्य का पीछा करना भी गुजरात की टीम के लिए महंगा साबित होता हुआ दिखाई दिया तो वही हार्दिक को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा मैच के पोस्ट प्रजेंटेशन के दौरान हार्दिक ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, “130 रन चेज़ करना मुश्किल नहीं है लेकिन हमने शुरुआत में विकेट गंवा दिए.
तेवतिया ने कुछ बड़े शॉट लगाकर गेम में हमारी वापसी कराई, लेकिन मैं हार की ज़िम्मेदारी लेता हूँ जो मैं मैच को फ़िनिश नहीं कर पाया। मुझे शमी के लिए बुरा लग रहा है क्योंकि पिच से तेज़ गेंदबाज़ों को कोई ख़ास मदद नहीं मिल रही थी।”
Read Also: ‘दोनों के बीच जो कुछ भी हुआ वो…… कोहली-गंभीर के बीच हुए झगड़े पर हरभजन सिंह ने दिया ये बड़ा बयान
पांड्या ने ली हार की पूरी जिम्मेदारी
दिल्ली से मिली करारी शिकस्त के बाद पांड्या यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि, “इसके बावजूद शमी ने इतने कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई. हम अपनी गलतियों पर सुधार करने का प्रयास करेंगे लेकिन मूव ऑन करने का भी प्रयास करेंगे। क्योंकि हमने कई बार ऐसे मोड़ से मुक़ाबला जीता है।”
हार्दिक पांड्या ने खेली अर्धशतकीय पारी
अहमदाबाद की नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर जहाँ बल्लेबाजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं हार्दिक पांड्या ने गुजरात के लिए एक अच्छी खासी अर्धशतकीय पारी खेली। बता दें कि हार्दिक ने इस मुकाबले में 53 गेंदों में 59 रन पर नाबाद रहे। हालांकि टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने वाले हार्दिक इसके बावजूद भी टीम को जीत दिलाने में असफल साबित हुए।