IPL 2023, MS Dhoni: अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में सीएसके (CSK) की जीत का गवाह बना। गत वर्ष की विजेता गुजरात और चेन्नई के बीच GT VS CSK) में फाइनल मुकाबला खेला गया था। टॉस जीतकर कर एम एस धोनी (MS Dhoni) ने गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया तो वही गुजरात में निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए।
बारिश की वजह बाधित इस मैच में चेन्नई को जीतने के लिए 15 ओवर में 171 रनों का टारगेट मिला जिसके जवाब में चेन्नई की टीम ने इस स्कोर को हासिल किया और आईपीएल (IPL) में पांचवी बार जीत को अपने नाम किया।
Happy Tears 🥹#CHAMPION5 #WhistlePodu #Yellove 🦁pic.twitter.com/jf05fszEDA
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 30, 2023
फाइनल जीतने के बाद इमोशनल हुए एमएस धोनी
गुजरात को 5 विकेट से करारी शिकस्त देने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल रहे एमएस धोनी (MS Dhoni) का इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इस मुकाबले को जीतने के लिए आखिरी दो गेंदों में चेन्नई को 10 रनों की दरकार थी। जिस पर जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पहली गेंद पर छक्का लगाया और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत का ताज पहनाया।
I am running this video in loop 😍
— Manish kumar sah (@Manishkumarsah1) May 29, 2023
The man thala dhoni & Jadeja 🫂😭♥️#MSDhoni𓃵 #Jadeja #ChennaiSuperKings #IPLFINAL2023
CSK CSK CSK vs GT pic.twitter.com/zekEYuzfvi
भागकर जडेजा को लगाया गले
सीएसके (CSK) की जीत के बाद धोनी (MS Dhoni) मैदान पर काफी भावुक हो गए कुछ देर के लिए वह शांत बैठे लेकिन फिर उन्होंने भागकर जडेजा को गले लगा लिया। हालांकि इस दौरान वह काफी ज्यादा इमोशनल भी दिखाई दिए। बता दें फाइनल मुकाबला जीतने के बाद सीएसके के खिलाड़ी भी मैदान पर अपने-अपने अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आए। जिसकी तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं।
#CHAMPION5 🦁💛pic.twitter.com/9mvGuDyiwa
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 29, 2023
खुद की जगह किस खिलाड़ी को थमाई ट्रॉफी
चेन्नई सुपर किंग्स के फाइनल मुकाबला जीतने के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) खुद ट्रॉफी लेने नहीं गए। बल्कि हाल ही में रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) को उन्होंने आईपीएल का यह ताज लेने के लिए आगे किया। जिसके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने उन्हें ट्रोफी थमाई। जिसके बाद धोनी ने अपनी बेटी के हाथों में दिया।
Engal veetil ella naalum kaarthigai! ✨🥹#CHAMPION5 #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/EFgk0Xz7BY
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 29, 2023
Read Also: आउट होने के बाद रोते दिखे सूर्या, मोहित शर्मा ने पीठ थपथपाते हुए बढ़ाया हौसला