IPL 2023, CSK vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग का 55 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला गया। दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड में चिदंबरम स्टेडियम में देखने को मिला।
टॉस जीतकर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। जिसके बाद मैदान पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स महज 140 रन पर ही सिमट कर रह गई हालांकि दिल्ली की इस हार से टीम को बड़ा झटका लगा है।
हार के बाद डेविड वॉर्नर ने दी प्रतिक्रिया
चेन्नई सुपर किंग (CSK) से मिली करारी शिकस्त के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम डेविड वॉर्नर (David Warner) काफी ज्यादा गुस्से में दिखाई दिए। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बयान भी दिया जिसमें उन्होंने कहा कि, “तीन विकेट खोकर वापस लौटे। हमने पहले ओवर में एक विकेट गंवाया। हमारा ओपनिंग कॉम्बिनेशन अहम है। हमने रन आउट होकर एक विकेट गंवाया। हमने विकेट फेंके। खुद पर जरूरत से ज्यादा दबाव डालें। एक प्राप्य कुल था। इसे योग करने के लिए, हमें एक बेहतर पहले छक्के की जरूरत थी।
हम स्ट्राइक रोटेट नहीं कर सके। हमें अलग-अलग चीजों को आजमाने की जरूरत थी लेकिन हम नहीं कर सके। जब आपको एक चौड़ा हाफ-ट्रैकर मिलता है तो आप उसे कवर करने के लिए हिट नहीं कर सकते। हमें उन चौड़े हाफ-ट्रैकर्स के साथ बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। “
Super show with the ball from @ChennaiIPL! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2023
The @msdhoni-led unit beat #DC by 2⃣7⃣ runs in Chennai to seal their 7⃣th win of the season! 👌 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/soUtpXQjCX#TATAIPL | #CSKvDC pic.twitter.com/SnF0uo2uu4
प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई दिल्ली कैपिटल्स
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी दिल्ली की शुरुआत काफी खराब थी टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर अपना खाता भी नहीं खोल पाए फिल सॉल्ट 17 रन मिचेल मार्श ने 5 रन तो वही मनीष पांडे ने 17 रन जबकि रिली रोस्सो ने 35 रनों की पारी खेली तो वही रिपल पटेल ने 10 रन जबकि अक्षर पटेल 21 रन बनाने में कामयाब हुए।
अमन हकीम खान ने 2 रन तो वही ललित यादव ने 12 रन बनाए। कुलदीप यादव नाबाद रहे। मुंबई की तरफ से गेंदबाजों की करें सबसे ज्यादा 3 विकेट मथीशा पथिराना ने लिए जबकि दीपक चार दो विकेट लेने में कामयाब हुए और जडेजा को एक विकेट हासिल हुआ