iPhone 15 Launch Date : जल्द ही अमेरिकन आईफोन कंपनी Apple Inc. अपना नया फोन लॉन्च करने वाली है। Apple की सीरीज में iPhone 15 भी जुड़ने वाला है। हम अपने लेख के जरिए इस नए आईफोन की लॉन्चिंग डेट, फीचर्स और कीमत के बारे में संभावित जानकारी दे रहें हैं।
iPhone 15 के फीचर्स
iPhone 15 डिज़ाइन:- iPhone के डिज़ाइन में शानदार बिल्ड क्वालिटी और प्रीमियम लुक होता है।
iPhone 15 कैमरा:– iPhone के कैमरे उनकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए बहुत पसंद किए जाते हैं। इस बार iPhone 15 में 48 मेगापिक्सल इमेज सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप डिजाइन किया जा सकता है।
डिस्प्ले:- इसमें 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है और इसके सभी मॉडल्स में डायनामिक आइलैंड-स्टाइल डिस्प्ले होगा।
प्रोसेसर:- iPhone में उपयोग किए जाने वाले प्रोसेसर ज्यादातर एप्पल के खुद के A-सीरीज प्रोसेसर्स होते हैं। ऐसी उम्मीद है कि इसमें पहले से भी बेहतर प्रोसेसर दिया जा सकता है।
Read Also: 3 अगस्त 2023 को लॉन्च होगा Infinix GT 10 Pro गेमिंग फोन, 108MP कैमरा और कीमत 20 हजार रुपए से भी कम
iPhone 15 की लॉन्चिंग डेट
कंपनी हर साल सितंबर महीने में अपना नया फोन लॉन्च करती है और इसका विशेष कार्यक्रम क्यूपर्टिनो के स्टीव जॉब्स थिएटर में होता है। हर बार की तरह इस साल भी कंपनी सितंबर महीने में ही आईफोन 15 लॉन्च करेगी। ऐसी उम्मीद की जा रही कि यह फोन सितंबर महीने के 12 तारीख़ को लॉन्च किया जाएगा लेकिन कंपनी ने अब तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है।
iPhone 15 की कीमत
iPhone 15 को लेकर कई ख़बर लीक हुई है। इन खबरों के अनुसार, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की कीमत मौजूदा मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा होगी। iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत नॉन प्रो मॉडल जितनी ही रह सकती है।
सूत्रों के मुताबिक iPhone 15 Plus लगभग 80,000 रुपये तक का हो सकता है। यह एक संभावित कीमत है। इस बारे में कंपनी का कोई बयान नहीं आया है। अगर इसी कीमत पर यह फोन लॉन्च हुआ तो यह सबसे सस्ते मॉडल होगा। लेकिन कंपनी iPhone 15 की कीमत बढ़ा भी सकती है।
Read Also: फ्लिपकार्ट पर OPPO Reno 10 5G की पहली सेल शुरू, धमाकेदार ऑफर्स के साथ सस्ते में खरीदने का मौका