Sukanya Samriddhi Yojana: भारत में बेटी के जन्म के साथ ही माता-पिता को उसकी शादी की चिंता सताने लगती है, जिसकी वजह से वह हर महीने थोड़ी-थोड़ी बचत करना शुरू कर देते हैं। लेकिन आज के समय में बेटियाँ हर क्षेत्र में अपना करियर बना रही है, इसलिए माता-पिता को उनकी शादी के अलावा शिक्षा पर भी पैसे खर्च करने बारे में सोचना चाहिए।
ऐसे में भारत सरकार ने बेटियों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की शुरुआत की है, जिसमें निवेश करने पर 8 फीसदी तक ब्याज दिया जा रहा है। इतना ही नहीं सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) पर निवेश किए गए पैसे पर टैक्स भी नहीं लगता है, जिसे आप बेटी की उच्च शिक्षा और शादी पर खर्च कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करें पैसा
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत बेटी के जन्म के बाद से ही उसके नाम पर खाता खोलकर पैसे जमा किए जा सकते हैं, वहीं जब बेटी की उम्र 18 साल पूरी हो जाएगी तो आप कुल जमा धनराशि में से 50 प्रतिशत पैसा निकाल कर सकते हैं। इसी तरह बेटी की उम्र 21 साल होने पर योजना के तहत जमा किए गए सारे पैसे को निकाला जा सकता है।
Read Also: घर में रखते हैं कैश तो जान लिजिए सरकारी नियम, वरना भरना पड़ेगा मोटा जुर्माना
ऐसे में अगर आप अपनी बेटी के नाम पर हर महीने 12,500 रुपए जमा करते हैं, तो मैच्योरिटी के बाद उस जमा रकम पर सरकार की तरफ से 8 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। इस कुल जमा रकम में से 1.5 लाख रुपए को टैक्स फ्री माना जाता है, जिसके लिए किसी प्रकार के टैक्स का भुगतान नहीं करना होता है।
इस तरह अगर आप 15 साल तक हर महीने 12,500 रुपए की किश्त जमा करते हैं, तो स्कीम के मैच्योर होने पर आपकी बेटी को 63,79,634 रुपए मिलेंगे। वहीं अगर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के जन्म के तुरंत बाद ही पैसे निवेश किए जाते हैं, तो 21 साल की उम्र तक आपकी बेटी करोड़पति बन जाएगी।
आपको बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत निवेशक को वित्तीय वर्ष में 1.50 लाख रुपए तक के निवेश में टैक्स से छूट मिलती है, वहीं योजना के पूरा हो जाने पर ब्याज और मैच्योरिटी रकम पर भी 100 प्रतिशत टैक्स छूट का प्रावधान है।