IAS Abhilasha Abhinav Success Story: बिहार की बेटी अभिलाषा अभिनव ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2017 में 18वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया। अभिलाषा का सफर आसान नहीं रहा। उन्होंने अपने घर वालों को समझाने के लिए भी संघर्ष किया कि वह पहले परीक्षा पास करेंगी और उसके बाद शादी के बारे में सोचेंगी।
अभिलाषा ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी थीं। उन्होंने 10वीं क्लास में सीबीएसई टॉप किया था और 12वीं में उनके 84 फीसदी मार्क्स थे। उन्होंने 12वीं के बाद महाराष्ट्र के ए एस कॉलेज से बीटेक किया। पढ़ाई के साथ-साथ वह खेल-कूद में भी आगे थीं।
अभिलाषा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का पहला अटेम्पट 2014 में दिया, लेकिन वह प्रीलिम्स क्लियर नहीं कर पाईं। उन्होंने अगले साल परीक्षा देने की बजाय तैयारी पर फोकस किया। उन्होंने 2016 में दूसरा अटेम्पट दिया और इस बार वह ऑल इंडिया 308 रैंक से परीक्षा पास कर आईआरएस बन गईं। लेकिन उन्हें इससे संतुष्टि नहीं थी। वह आईएएस बनना चाहती थीं।
अभिलाषा ने 2017 में तीसरा अटेम्पट दिया और इस बार अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 18वीं रैंक के साथ आईएएस बनने में सफल रहीं। उन्होंने बताया कि नौकरी के साथ तैयारी करना बहुत मुश्किल था, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने वीकेंड्स का फायदा उठाया और ऑफिस में भी जब भी समय मिला, उसका इस्तेमाल पढ़ाई के लिए किया।
अभिलाषा की सलाह है कि लोगों की बात न सुनें और खुद के प्रति ईमानदार रहें। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने घर वालों को बताया कि वह पहले परीक्षा पास करेंगी और उसके बाद शादी करेंगी तो शुरुआत में उन्हें काफी विरोध का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया और अंत में सफलता हासिल की।
अभिलाषा वर्तमान में तेलंगाना कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। वह एक सच्ची प्रेरणा हैं और उनकी कहानी उन सभी युवाओं के लिए एक मिसाल है जो अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं।
Read Also: झुग्गी में रहने वाली लड़की बनेगी पायलट, कैप्टन जोया ने की मदद