भारत में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी वजह से आम लोग इलेक्ट्रिक बाइक और कार के जल्द से जल्द लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप बाइक लवर हैं, तो आपके लिए एक खुश खबरी है।
दरअसल अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव कंपनी (Ultraviolette Automotive) 2 दिन बाद 24 नंबवर को इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक (electric sports bike) लॉन्च करने जा रही है, जिसे Ultraviolette F77 नाम दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक को शानदार लुक और पॉवर फुल बैटरी के साथ बाज़ार में उतारा जा रहा है, जो 300 किलोमीटर की रेंज देती है।
2 दिन बाद लॉन्च होगी Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक
अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को तैयार करने के लिए लगभग 5 साल रिसर्च की है, जिसके बाद इस बाइक के शानदार लुक और फीचर को डिजाइन किया गया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को 3 अलग-अलग वेरिएंट में बाज़ार में उतारेगी, जिसमें एयरस्ट्राइक, लेजर और शौडो शामिल हैं।
Ultraviolette F77 को हल्के फ्रेम के साथ बनाया गया है, ताकि हाई-स्पीडिंग के दौरान बाइक को आसानी से संभाला जा सके। इतना ही नहीं यह इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 300 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देती है, जिसकी वजह से इसे लॉन्ग ड्राइव के लिए आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
महज 10 हजार रुपए में करें प्री-ऑर्डर
F77 इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने के लिए भारत समेत 190 देशों में कंपनी ने प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, जिसके लिए महज 10 हजार रुपए का भुगतान करना है। कंपनी का दावा है कि अब तक लगभग 70 हजार से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक बाइक के लिए प्री-बुकिंग करवा चुके हैं, जबकि यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
आपको बात दें कि F77 इलेक्ट्रिक बाइक में डुअल-चैनल ABS, एडजस्टेबल सस्पेंशन, मल्टीपल ड्राइव मोड्स और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम मौजूद है, जिसकी वजह से इस बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में एक टीएफटी स्क्रीन भी मौजूद है, जो राइडर को लोकेशन और मैप से सम्बंधित जानकारी प्रदान करेगी।
इसे भी पढ़ें – कब लॉन्च होगी Royal Enfield की पहली Electric Bike, कंपनी ने बताई फाइनल तारीख