Homeस्पोर्ट्सT20 World Cup 2024: बारबाडोस में आज होगा भारत-साउथ अफ्रीका का 'फाइनल'...

T20 World Cup 2024: बारबाडोस में आज होगा भारत-साउथ अफ्रीका का ‘फाइनल’ मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड आंकड़े

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

India vs South Africa Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच आज इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। मैच भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे शुरू होगा जबकि दोनों कप्तान आधे घंटे पहले मैदान पर टॉस के लिए आएंगे। बारबाडोस में आज बारिश की संभावना है जिससे मैच के बीच में रुकावट आ सकती है। भारी बारिश की स्थिति में मैच अगले दिन भी जारी रह सकता है, क्योंकि इसके लिए एक रिजर्व डे रखा गया है।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पिच रिपोर्ट

बारबाडोस की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां अब तक 59 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं, जबकि औसत स्कोर 20.22 रहा है। इस वर्ल्ड कप में केवल एक बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना है, बाकी स्कोर 109 से 181 के बीच रहे हैं।

Read Also: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल: भारत के लिए खुशखबरी, केटलबोरो नहीं होंगे फील्ड अंपायर

बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल पर खेले जाने वाले फाइनल मैच में पिच नंबर 4 का उपयोग किया जाएगा। इससे पहले इस पिच पर नामीबिया और ओमान तथा स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच मैच खेले गए थे। नामीबिया और ओमान का मैच लो-स्कोरिंग रहा था, लेकिन सुपर ओवर तक गया था। वहीं, स्कॉटलैंड ने 10 ओवरों में इंग्लैंड के खिलाफ 90 रन बनाए थे, लेकिन मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका।

टीम इंडिया ने इस मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र मैच खेला था, जिसमें 181 रन बनाए थे। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका इस वर्ल्ड कप में पहली बार इस मैदान पर खेलेगा। बारबाडोस में टीमों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने को प्राथमिकता दी है।

केन्सिंग्टन ओवल स्टेडियम के आंकड़ों के अनुसार, यहां कुल 32 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 19 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां सबसे बड़ा स्कोर 224/5 और सबसे छोटा स्कोर 80 है। औसत स्कोर 153 है।

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 6 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें से इंडिया ने 4 बार और साउथ अफ्रीका ने 2 बार जीत हासिल की है। इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।

Read Also: टी20 वर्ल्ड कप फाइनल: बारिश के साये में भारत-दक्षिण अफ्रीका की महा टक्कर, कौन बनेगा चैंपियन?

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular