Sumer Tips: इन दिनों उत्तर भारत के कई राज्यों में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है, जिससे राहत पाने के लिए आम लोग एसी और कूलर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर इन इलेक्ट्रिक आइटम्स का ध्यान न रखा जाए या फिर उनकी समय-समय पर साफ सफाई न की जाए, तो उनके काम करने की क्षमता पर बुरा असर पड़ता है।
आमतौर पर कूलर और सीलिंग फैन की स्पीड को कंट्रोल करने के लिए कंडेनसर लगा होता है, जो बीतते समय के साथ कमजोर हो जाता है और उसकी वजह से पंखा कम हवा देता है। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो कुछ आसान से टिप्स को फ्लो करके कंडेनसर की कार्य क्षमता को बढ़ा सकते हैं।
इलेक्ट्रिक डिवाइस के Condenser को करें चेंज
अगर कूलर या सीलिंग फैन अचानक से धीमा चलने लगता है या फिर उसकी स्पीड कम हो जाती है, तो उस स्थिति में इलेक्ट्रिक डिवाइस को चेक करवाना चाहिए। कभी-कभी Condenser खराब होने की वजह से हवा का Flow कम हो जाता है, जिसे टेक्निशियन की मदद से चेंज किया जा सकता है।
Read Also: रात में अच्छी नींद के लिए कितना रखना चाहिए AC का तापमान, जान लीजिये नहीं तो हो जाएगी बड़ी प्रॉब्लम
आप चाहे तो खुद भी Condenser को चेक कर सकते हैं जिसके लिए आपको कूलर या सीलिंग फैन के Condenser को निकालना होगा। इसके बाद Condenser के दोनों प्वाइंट्स में बिजली की तार लगा दें और फिर स्विच ऑन कर दें, जिससे वायर गर्म हो जाएगी।
इसके बाद स्विच को बंद कर दीजिए और गर्म वायर्स को आपस में टच करें, ऐसे में अगर चट की तेज आवाज आती है तो इसका मतलब यह है कि Condenser एकदम ठीक है। ऐसे में आप कूलर और सीलिंग फैन की सफाई करके कंडेनसर को दोबारा कनेक्ट कर सकते हैं, जिससे हवा का फ्लो तेज हो जाएगा।
इसके अलावा पुराने Condenser को नए Condenser से चेंज किया जा सकता है, क्योंकि कई बार पुराने Condenser की कार्य क्षमता कम हो जाती है और इस वजह से कूलर व सीलिंग फैन की हवा की स्पीड कम हो जाती है। ऐसे में नया कंडेनसर लगाने पर सीलिंग फैन और कूलर अच्छा हवा देने लगता है, जिससे गर्मी से राहत मिलती है।