बीते दिनों रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई है, जिसकी वजह से वजह से देश के विभिन्न बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। ऐसे में अगर आप एफडी पर पैसा निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको बंधन बैंक और आईडीएफसी बैंक में खाता खोलना चाहिए।
प्राइवेट सेक्टर के इन दोनों बैंकों ने बल्क एफटी के इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की है, जिसकी वजह से ग्राहक को काफी ज्यादा मुनाफा हो सकता है। बंधन बैंक ने 2 करोड़ से ज्यादा एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है, जिसके तहत नई ब्याज दरों को 24 नवंबर 2022 से लागू कर दिया गया है।
प्राइवेट बैंक ने बढ़ाया एफडी पर ब्याज ऐसे में बंधन बैंक 7 से 10 साल तक की अवधि वाले फिक्सड डिपॉजिट पर 3.25 से लेकर 7.25 प्रतिशत का ब्याद दे रहा है, जिसमें 91 दिन से 364 दिन की एफडी पर 6 फीसदी और 367 दिन से 15 महीने तक की एफडी पर 7.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
वहीं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की तरफ से 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपए तक के फिक्सड डिपॉजिट पर 5.30 से 7.25 प्रतिशत का ब्याज देने का फैसला किया है, जबकि नई ब्याज दरों को 23 नवंबर 2022 से लागू किया जा चुका है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 7 से 35 दिन की एफडी पर 5.30 प्रतिशत, 61 से 91 दिन की एफडी पर 6.20 प्रतिशत, 181 से 270 दिन की एफडी पर 6.95 प्रतिशत और 366 दिन से 399 दिन की एफडी पर 7.55 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।