Homeप्रेरणाIAS Nidhi Patel : डॉक्टर की नौकरी छोड़, केवल नौ महीने पढ़ाई...

IAS Nidhi Patel : डॉक्टर की नौकरी छोड़, केवल नौ महीने पढ़ाई करके पास कर लिया UPSC का एग्जाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IAS Nidhi Patel Success Story – जब मनचाही सफलता हासिल करनी हो तो तपस्या और त्याग तो करना ही पड़ता है और बात जब यूपीएससी जैसी मुश्किल परीक्षा देने की हो तो उसके लिए लोग अपनी अच्छी खासी नौकरियाँ भी छोड़ देते हैं ताकि इस एग्जाम में पास हो सकें।

कुछ ऐसा ही किया निधि पटेल (IAS Nidhi Patel) ने जिन्होंने IAS बनने के लिए डॉक्टर की नौकरी छोड़ दी। इतना ही नहीं निधि ने केवल 9 महीने UPSC की तैयारी करके वर्ष 2018 में परीक्षा दी और सफल भी हुईं। इनके बारे में जिसने भी सुना कि इतने कम समय में तैयारी करके पहले ही प्रयास में सफल हो गई तो उन सभी को हैरानी हुई। इनकी स्ट्रेटजी सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायक हो सकती है। चलिए जानते हैं इनकी कामयाबी के राज…

IAS-Nidhi-Patel

पेशे से डॉक्टर थीं IAS Nidhi Patel

वैसे तो निधि एक डॉक्टर थीं, परंतु उन्होंने UPSC की परीक्षा की तैयारी करने के लिए अपनी नौकरी छोड़कर पढ़ाई में मन लगा लिया। हालांकि निधि के पास समय काफ़ी कम था, लेकिन फिर भी सिर्फ़ 9 महीनों की तैयारी के बाद भी उन्हें इस परीक्षा में कामयाबी प्राप्त हुई। आपको बता दें कि वे दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में बतौर स्त्री रोग विशेषज्ञ सीनियर रेजिडेंट की पोस्ट पर काम करती थीं। हालांकि चिकित्सा क्षेत्र में उनका काम अच्छा था और आगे जाकर उनकी उन्नति होने के भी आसार थे, लेकिन फिर बाद में जब उन्होंने सिविल सर्विसेज में जाने का निश्चय किया तो उन्हें एग्जाम की तैयारी के लिए डॉक्टर की जॉब छोड़नी पड़ी।

अस्पताल छोड़ सिविल सर्विसेज में जाना चाहती थीं

निधि पटेल (IAS Nidhi Patel) का कहना है कि डॉक्टर का पेशा अच्छा ही होता है। इसमें कोई बुराई नहीं है, क्योंकि इसमें कैरियर के भी अच्छे स्कोप है और साथ ही यह सेवा भाव की नौकरी है। डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करने का अवसर भी मिलता रहता है। परंतु वे अस्पताल के इस माहौल से बाहर निकल कुछ अलग करना चाहती थीं। उन्हें पहले से ही सिविल सेवाओं में आने का मन था तो फिर उन्होंने बाद में यूपीएससी का एग्जाम देने का निश्चय कर ही लिया।

IAS-Nidhi-Patel

UPSC की तैयारी के लिए छोड़ी डॉक्टर की प्रतिष्ठित नौकरी

जब निजी अस्पताल में बतौर स्त्री रोग विशेषज्ञ नौकरी करती थी तब इस जॉब को करते हुए वह UPSC की परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रही थी, क्योंकि पूर्व में भी उन्होंने यह परीक्षा दी थी और उसमें सही से तैयारी ना हो पाने की वज़ह से वह कामयाब नहीं हो पाई थी लेकिन इस बार उन्होंने सोच लिया था कि कुछ भी करके उन्हें सफल होना ही है।

जब उन्हें लगा कि यह जॉब करते हुए वे तैयारी नहीं कर पाएंगी, तो फिर उन्होंने डॉक्टर की यह प्रतिष्ठित नौकरी छोड़ने का निश्चय किया। हालांकि डॉक्टर की अच्छी खासी नौकरी छोड़ने का यह निश्चय उनके लिए भी सरल नहीं था। उनके परिवार वालों और दोस्तों, रिश्तेदारों ने भी उनसे कहा कि ऐसा करने से पहले एक बार अच्छी तरह सोच लें, पर निधि अपने निश्चय पर अडिग थीं, उन्होंने पक्का इरादा कर लिया था कि अब वे डॉक्टर की जॉब छोड़ कर ठीक तरह से यूपीएससी की तैयारी करेंगी और यह परीक्षा देंगी।

IAS Nidhi Patel का इंटरव्यू वीडियो देखें

सेल्फ स्टडी करके पाई सफलता

इसके बाद निधि (IAS Nidhi Patel) ने डॉक्टर के जॉब छोड़ कर अपना सारा समय यू पी एस-सी के एग्जाम की तैयारी में लगाया। यहाँ तक कि उन्होंने किसी कोचिंग क्लास में जाकर अपना वक़्त भी बर्बाद नहीं किया और सेल्फ स्टडी करती रहीं। नौकरी छोड़ने के बाद उन्हें पढ़ाई के लिए केवल 9 महीने तैयारी के लिए मिले थे और इतने कम समय की तैयारी में भी उन्होंने जब वर्ष 2018 में यूपीएससी का एग्जाम दिया था उसमें 364वीं रैंक के साथ सफलता हासिल की।

UPSC एग्जाम की तैयारी के लिए IAS Nidhi Patel के टिप्स

निधि ने अपनी स्ट्रेटजी बना कर पढ़ाई की और कामयाब हुईं। अपनी सफलता का राज़ बताते हुए निधि दूसरे प्रतियोगिताओं को भी इस परीक्षा से जुड़े कुछ टिप्स देती हुई कहती हैं कि इस एग्जाम में पास होने के लिए कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है। उनके अनुसार बहुत ज़्यादा किताबें पढ़ने से बेहतर है कि जो सब्जेक्ट आप सुनते हैं उसी पर अच्छी तरह फोकस करके पढ़ाई करें तथा समसामयिक मुद्दों के बारे में भी अपडेट रहें।

IAS-Nidhi-Patel

निधि (IAS Nidhi Patel) यह भी बताती हैं कि आप को पॉजिटिव एटीट्यूड रखना है, तभी आप सफल हो पाएंगे। निराशा को स्वयं के पास नहीं आने दीजिए। यदि कभी ऐसा हो कि आपको एग्जाम की टेंशन हो और डिप्रेशन लगे, तो आपको ऐसे समय में अपने दोस्तों और प्रियजनों से मिलना चाहिए ताकि आपका माइंड फ्रेश हो जाए। इसके साथ ही वह यह भी कहती हैं कि परीक्षा की तैयारी अच्छी प्रकार से करना तो ज़रूरी है उसके साथ ही आपने जो पढ़ा है उसका रिवीजन करना भी बहुत आवश्यक है।

आप अपने सब्जेक्ट की बेसिक जानकारी ज़रूर रखें। प्रीलिम्स के लिए आपको ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं होती है, यदि आपका बेसिक क्लियर होगा तो प्रीलिम्स में दिक्कत नहीं आएगी। टाइम मैनेजमेंट को समझना भी UPSC के एग्जाम में पास होने के लिए बहुत ख़ास मन्त्र है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular