Hyundai Creta and Alcazar SUV Facelift : देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई अगले साल अपनी दो लोकप्रिय गाड़ियों, क्रेटा और अल्काजार के नए संस्करण लॉन्च करने वाली है। इन नए संस्करणों में कई नए फीचर्स होंगे, जिनमें ADAS तकनीक भी शामिल है। आइए इन दोनों कारों के नए फीचर्स के बारे में जानते हैं।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
हुंडई मोटर कंपनी अपनी क्रेटा एसयूवी का नया मॉडल लाने वाली है। यह मॉडल 2024 में लॉन्च होगा। नई क्रेटा में बाहरी रूप में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके फ्रंट में नई हेडलाइट्स, LED DRLs और ग्रिल डिजाइन दिया जाएगा। इसके रियर में अपडेटेड टेल लैंप, नया टेलगेट डिजाइन और नया बंपर दिया जा सकता है।
नई क्रेटा के अंदर भी कई बदलाव किए जाएंगे। इसमें नया डैशबोर्ड, नए AC वेंट और 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में ये फीचर्स होंगे:
- नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 160PS की पावर और 253Nm का टॉर्क देता है।
- 6iMT या 7DCT ट्रांसमिशन।
- मौजूदा मॉडल के समान 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी उपलब्ध होंगे।
- सेल्टोस फेसलिफ्ट जैसी ADAS तकनीक, जिसमें 17 ऑटोनोमस ADAS लेवल-2 फीचर्स शामिल हैं।
- आरामदायक 5-सीटर केबिन, जिसमें नए फीचर्स भी होंगे।
नई हुंडई अल्काजार
हुंडई मोटर कंपनी अपनी अल्काजार कार के नए मॉडल पर काम कर रही है। इस नए मॉडल को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे माना जा रहा है कि यह कार पहले मॉडल से काफी अलग होगी।
नई अल्काजार में नए डिजाइन के अलॉय व्हील होंगे। इसके अलावा, इसमें नए डिजाइन की फ्रंट ग्रिल और पुडल लैंप लोगो भी होगा। कार के पीछे की ओर मोटी क्रोम पट्टी की जगह एक LED लाइट बार होगी।
नई हुंडई अल्काजार के फीचर्स
नई अल्काजार में दो तरह के इंजन मिलेंगे। पहला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 160 हॉर्सपावर और 253 न्यूटन-मीटर का टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है।
दूसरा इंजन 1.5 लीटर 4-सिलेंडर CRDi डीजल इंजन है, जो 116 हॉर्सपावर और 250 न्यूटन-मीटर का टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है।
नई अल्काजार में 6 एयरबैग, आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक और ADAS तकनीक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।
महिंद्रा XUV400 फेसलिफ्ट की पहली तस्वीरें लीक, देखिए कैसा होगा नया लुक