यह घटना है अमेरिका के मिसौरी की जहाँ के वन विभाग को लगभग एक इंसान के लंबाई चौड़ाई के बराबर मकड़ी की जाल मिली है। उसे देखने के लिए वहाँ के स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। मकड़ी के इस जाल की विशालता को देखकर वहाँ के लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि यह सचमुच किसी मकड़ी ने बनाया है।
लेकिन जब वहाँ उपस्थित वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह जाल ‘स्पाइडर वेबर‘ नाम की मकड़ी ने बुना है, तब जाकर लोगों को यक़ीन हुआ और लोग मानने को तैयार हुए।
मकड़ी का जाल दो पेड़ों के बीच फैला है
मकड़ी का यह विशालकाय जाल दो पेड़ों के बीच में फैला हुआ है। इसकी लंबाई और चौड़ाई का अंदाजा तस्वीर देखकर ही लगाया जा सकता है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। कुछ लोगों ने इस मकड़ी के जाले की बुनाई की तारीफ की है तो वहीं कुछ लोगों ने कहा है कि रात के अंधेरे में कोई भी व्यक्ति इस जाले में उलझ सकता है। यहाँ तक कि यह भी कहा जा रहा है कि हो सकता है इस चिपचिपे पदार्थ और अंधेरी रात में जंगल में होने के कारण उसकी मौत भी हो जाए और ऐसा संभव भी है।
पर्यावरणविदों ने इसे लेकर चेतावनी भी दी है
अमेरिका के कई पर्यावरणविदों ने कहा है कि लोग इस मकड़ी से सावधान रहें। उनका मानना है कि ये मकड़ी आपके बागीचे और घर के आसपास भी ऐसे जाले लगा सकते हैं जिसमें फंसकर किसी छोटे बच्चे या बड़े को भी गंभीर नुक़सान पहुँच सकता है। इसलिए इससे सतर्क रहें।
किस मकड़ी ने बनाया इतना बड़ा जाल?
वन विभाग ने बताया है कि मकड़ी की एक प्रजाति जिसका नाम “स्पाइडर वेबर” है, वह अपने जटिल बुनाई पैटर्न के लिए जानी जाती है। मिसौरी रीजन में ऑर्ब-वेइंग मकड़ियों की कई ऐसी प्रजातियाँ हैं, जिन्हें “स्पॉटेड ऑर्बवर्स” कहा जाता है। इनमें से कुछ के बीच अंतर कर पाना भी कई विशेषज्ञों के लिए आसान नहीं होता है और इस मकड़ी की लंबाई सामान्य तौर पर एक इंच से कम ही होती है। तो ऐसे में उस क्षेत्र के लोगों के लिए यह ज़रूरी है कि वह इससे सावधान रहें, ताकि किसी बच्चे या बड़े को कोई नुक़सान ना पहुँचे।