Slipper Making Business – गांव हो या फिर शहर पैरों में पहनने के लिए चप्पल और जूतों की जरूरतों हर किसी को होती है, जिनकी मदद से हम सब का सफर आरामदायक हो जाता है। हमारे देश में फुटवियर उद्योग काफी तेजी से फल फूल रहा है, जबकि पूरी दुनिया में भारत अकेले 13 प्रतिशत फुटवियर (Footwear production in India) का उत्पादन करता है।
इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत में फुटवियर का बाज़ार (Footwear business) कितना विकसित और फैला हुआ है, जबकि इससे मुनाफा कमाने वाले उद्योगपतियों की लिस्ट भी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में आज हम आपको घर से फुटवियर बिजनेस (Slipper business) शुरू करने का तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप हर महीने 45 से 50 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं।
घर से शुरू करें फैंसी चप्पल का बिजनेस (Slipper making business)
अगर आप चप्पल बनाने का बिजनेस (Slipper business) शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको स्लिपर मेकिंग मशीन (Slipper Making Machine) की जरूरत पड़ेगी। यह मशीन आसानी से बाज़ार में उपलब्ध होती है, जिसकी मदद से फैंसी चप्पल बनाकर लोकल मार्केट बेचा जा सकता है।
इस मशीन को खरीदने के लिए आप दिल्ली में स्थित बजाज फुटवेयर कंपनी (Bajaj Footwear Company) से संपर्क कर सकते हैं, जो महज 9, 500 रुपए (Slipper making machine price) की कीमत पर चप्पल बनाने वाली बजाज अवतार मशीन (Bajaj Avatar Machine) उपलब्ध करवाती है। इस स्लिपर मेकिंग मशीन को Hydraulic Machine के नाम से भी जाना जाता है।
बजाज फुटवेयर कंपनी ग्राहकों को चप्पल बनाने के लिए कच्चा माल (Raw materials to make slipper) भी देती है, जिसकी वजह से आपको माल खरीदने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही यह कंपनी कच्चे माल से चप्पल बनाने की ट्रेनिंग भी देती है, जिससे आपको अपना बिजनेस शुरू करने में सहायता मिल सकती है।
मशीन की मदद से कैसे बनाए चप्पल?
अब आप सोच रहे होंगे कि Hydraulic Machine खरीदने के बाद चप्पल कैसे बनाई जा सकती है, तो इसके लिए आपको छोटी-छोटी टिप्स को फ्लो करना होगा। सबसे पहले आपको चप्पल की सोल तैयार करनी होगी, जिसे लिए मशीन में कच्चे माल से बनी शीट लगाने होगी।
यह शीट बजाज फुटवेयर कंपनी द्वारा ही उपलब्ध करवाई जाती है, जो अलग-अलग रंगों और डिजाइन में मिल जाती है। आप अपनी मनपसंद प्रिंट और कलर वाली शीट खरीद कर उससे चप्पल की सोल तैयार कर सकते हैं, जिसके लिए शीट के ऊपर सांचा यानी DIE रखना होता है।
प्रिंटेड शीट की तरह ही सांचे का आकार और साइट भी अलग-अलग होता है, जिसकी मदद से विभिन्न प्रकार की साइज वाली चप्पल बनाई जा सकती है। इस सांचे को शीट पर रखकर उसे हाथ से दबाना होता है, जिससे पल भर में सोल तैयार हो जाता है।
इसके बाद तैयार सोल को Grinder Machine की मदद से फिनिशिंग दी जाती है, जिसके बाद चप्पल पर पट्टी लगाई जाती है। इस तरह मशीन की मदद से कुछ ही मिनटों में फैंसी चप्पल तैयार हो जाएगी, जिसे आप अपनी कंपनी का लेबल लगाकर मार्केट में बेच सकते हैं।
मशीन से चप्पल बनाने की पूरी प्रक्रिया को वीडियो में देखें
ग्राहकों के पास होता है कई मशीनों विकल्प
बजाज फुटवेयर कंपनी (Bajaj Footwear Company) ग्राहकों की जरूरत और बजट के हिसाब से कई प्रकार की मशीनों का विकल्प देती है, जिसमें Manual Special Machine, Hydraulic Machine और Manual Double Die Machine शामिल है। यह कंपनी ग्राहकों को बाज़ार में उपलब्ध मशीनों की तुलना में 20 से 25 प्रतिशत सस्ती मशीनें मुहैया करवाती है।
इसके साथ ही कंपनी मशीन खरीदने वाले ग्राहकों को नॉर्मल और प्रिंटेड चप्पल बनाने की ट्रेनिंग भी देती है, जबकि चप्पल बनाने के लिए कलर पेंट और विशेष सांचे भी उपलब्ध करवाती है। आप चाहे तो बजाज फुटवेयर कंपनी से मशीन और कच्चा माल घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं, जिसकी आपको होम डिलीवरी मिल जाएगी।
आपको बता दें कि बजाज फुटवेयर कंपनी (Bajaj Footwear Company) सोल बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली शीट्स पर 4 महीने की गारंटी भी देती है, यानी अगर उन शीट की मदद से अच्छी सोल तैयार नहीं होती है तो आप 4 महीने के अंदर कंपनी को शीट वापस कर सकते हैं।