Food truck Business – अगर आप भी खाना बनाने के शौक़ीन है और इसे बिजनेस में बदलना चाहते हैं तो आसानी से आप फ़ूड ट्रक का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। अब बड़े शहरों से लेकर छोटे-छोटे शहरों में भी फूड ट्रक (Food truck) का बिजनेस काफ़ी ट्रेंड कर रहा है। जो लोग ख़ुद का रेस्टोरेंट खोलना चाहते हैं और उनके पास इतने पैसे नहीं हैं तो वह काफ़ी कम पैसों में इस बिजनेस को कर सकते हैं।
आपने भी देखा होगा की यह फूड ट्रक (Food truck) वाले सड़कों से लेकर गलियों तक में या फिर एक जगह अपनी ट्रक खड़ी करके कई तरह के डिशेज लोगों तक पहुँचाते हैं। यह ट्रक बड़े ट्रकों की तुलना में छोटे होते हैं और इसके अंदर सीट के बदले ख़ाली जगह होते हैं, जिसे किचन की तरह इस्तेमाल किया जाता है। इस बिज़नेस के द्वारा बहुत ही अच्छी कमाई की जा सकती है। दिल्ली का एक ऐसा ही जोड़ा है जो इस बिज़नेस को कर बहुत अच्छी आमदनी कर रहा है।
How to Start Food truck Business Food truck Business
दिल्ली की रहने वाली ज्योति (Jyoti) और उनके पति सत्या कोनीकी (Satya Koniki) ने लगभग 8 सालों पहले बहुत ही कम लागत में फूड ट्रक पर Dosa Inc की शुरुआत की थी। 2012 में शुरू हुआ यह बिज़नेस अब एक बहुत बड़ा ब्रांड बन चुका है। इनका फूड ट्रक दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम समेत कई रेजिडेंशियल और कमर्शियल इलाकों में जाता है। इनके Dosa Inc पर आप मुख्य रूप से साउथ इंडियन फूड डोसा, इडली, सांभर, वडा चटनी इत्यादि का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
टेंपो ट्रैवलर में अपने बिज़नेस की शुरुआत की थी
मीडिया से इन्होंने बिज़नेस की शुरुआत करने को लेकर कहा कि इसे शुरू करने के समय कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ता है जैसे फिटनेस सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन, रोड टैक्स रिसीप्ट और इंश्योरेंस इत्यादि। ज्योति और सत्या ने शुरुआत में एक टेंपो ट्रैवलर में अपने बिज़नेस की शुरुआत की थी। लेकिन उस में जगह की कमी होने पर उन्होंने इसे फ़ूड ट्रक में बदल दिया। उसमें इन्होंने बहुत ही सिलेक्टेड स्टाफ को रखा है।
ऐसे स्टाफ को रखें जो मल्टी टैलेंटेड हो
इस बिज़नेस को चलाने के लिए और भी कुछ बातें ऐसी हैं जिनका आपको ध्यान रखना होगा और उन्हें फ़ॉलो करना होगा जैसे, आप जगह की कमी होने के कारण अपने फ़ूड ट्रक के लिए ऐसे स्टाफ को रखें जो मल्टी टैलेंटेड हो। इससे आप कम स्टाफ में ही ज़्यादा काम को कवर करा सकते हैं। ज़्यादातर देखा जाता है कि जो फ़ूड ट्रक के ड्राइवर होते हैं वही कैश लेन देन का काम भी करते हैं।
और दूसरी ओर आपकी कोशिश होनी चाहिए कि आप जिस फ़ूड ट्रक का इस्तेमाल खाना बेचने के लिए कर रहे हैं, वह ज़्यादा पुरानी ना हो क्योंकि पुरानी गाड़ियाँ ज़्यादा पॉल्यूशन के लिए ज़िम्मेदार मानी जाती हैं। इसके साथ ही फ़ूड ट्रक के बिज़नेस में साफ-सफाई बरतनी भी बहुत ज़रूरी होती है। अगर आप अपने फूड ट्रक पर गंदगी से किसी भी डिश को तैयार करते हैं या उसे ग्राहकों तक सर्व करते हैं तो इससे आपके ग्राहक आने कम हो जाएंगे और आपका बिज़नेस घाटे में चला जाएगा।
आपको कुछ लीगल परमिशन की ज़रूरत होती है
आप ऐसे ही अपने फूऊड ट्रक को सड़क पर लगाकर बिज़नेस नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ लीगल परमिशन की ज़रूरत होती है, जैसे:-
- वेहिकल लाइसेंस
- FSSAI लाइसेंस
- एंप्लॉयर आइडेंटीफिकेशन नंबर
- सेलर्स परमिट
- हेल्थ डिपार्टमेंट परमिट
- जीएसटी रजिस्ट्रेशन
- बिजनेस लाइसेंस
इस तरह इन सारे परमिशन को लेने के बाद ही आप अपने फूड ट्रक (Food truck) के बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। आपको अपने लोकेशन को चुनने के दौरान भी फुटफॉल पर रिसर्च ज़रूर करनी चाहिए।