Homeटेक & ऑटोAC से बढ़े Electricity Bill से हैं परेशान तो कीजिए बस ये...

AC से बढ़े Electricity Bill से हैं परेशान तो कीजिए बस ये उपाय, कम बिजली खर्च में मिलेगी जबरदस्त कूलिंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AC Cooling Tips: जब गर्मी से बुरा हाल हो तो कूलर और पंखे की हवा से काम नहीं चलता। गर्मी के मौसम में तो AC की ही ज़रूरत पड़ती है। लेकिन AC लगाने से पहले ये बात परेशान करती है कि इससे इलेक्ट्रिसिटी का बिल (Electricity Bill) बहुत ज्यादा आएगा। पर अब आपको AC से आने वाले बिल की टेंशन लेने की जरुरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए एक ऐसा जबरदस्त उपाय लेकर आए हैं, जिससे आप बिजली के बिल में काफी कटौती कर सकते हैं।

जितना कम टेम्प्रेचर उतना बढ़ेगा बिल

कूलिंग ज्यादा करने के लिए हम AC का टेम्प्रेचर कम रखते हैं, जिससे एसी बहुत अधिक पावर कंज्यूम करता है और बिजली का बिल (Electricity Bill) भी बढ़ जाता है। जबकि 24 डिग्री पर भी यदि AC चलाते हैं तो भी आपको ठंडक महसूस होगी। इस ट्रिक से 24 डिग्री तक टेम्प्रेचर पहुँचने पर कंप्रेसर बंद हो जाएगा तथा केवल फैन चलने लगेगा, यही वजह है कि इससे बिजली बिल नहीं बढ़ता।

Read Also: Window या Split कौन-सा AC होता है ज्यादा बेहतर, खरीदने से पहले जान लिजिए दोनों के बीच अंतर

ऐसा करने से होगी इलेक्ट्रिसिटी की बचत

अगर आप 24 डिग्री पर AC सेट करते हैं तो आपको ध्यान रखना होगा कि उस कमरे के दरवाजे के नीचे खुला स्पेस न हो, स्पेस होने पर AC की सारी कूलिंग बाहर आ सकती है।

दरवाजे में जगह रहने पर ठंडी हवा बाहर चली जाएगी तथा 24 टेंपरेचर रखने पर कूलिंग होने में काफी समय लगेगा। इससे कंप्रेसर बंद भी नहीं होगा। अतः आप जब भी AC शुरू करे, पहले कमरे को पूरी तरह से पैक कर लें और खिड़की या दरवाज़े के नीचे बची जगह पर कपड़ा लगा दें।

साथ ही AC की ज्यादा स्पीड रखने की बजाय मीडियम स्पीड के सीलिंग फैन को भी ऑन कर सकते हैं। ऐसा करने से कमरे की हवा सर्कुलेट होगी और कमरा भी जल्दी ठंडा होने लगेगा।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular