How to lock unlock Aadhaar Card: भारत में आधार कार्ड (Aadhar Card) को एक विशिष्ट और बहुत ही महत्त्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है, जिसका इस्तेमाल किसी व्यक्ति विशेष की पहचान के लिए किया जाता है। ऐसे में आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक (Link Bank Account to Aadhar Card) किया जाता है, ताकि शाखाओं के पास ग्राहक की बायोमेट्रिक जानकारी रह सके।
लेकिन आधार कार्ड (Aadhar Card) में मौजूद बायोमेट्रिक जानकारी (Biometric details) बहुत ही संवेदनशील होती है, जिसमें आंखों की स्कैनिंग और फिंगरप्रिंट का डेटा मौजूद होता है। ऐसे में इस जानकारी का गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है, इसलिए आप अपने आधार कार्ड में मौजूद बायोमेट्रिक डेटा को लॉक (Aadhaar Card Lock Process) कर सकते हैं।
Aadhar card के डेटा को रखें सुरक्षित (Aadhaar Card Lock Unlock)
वर्तमान में आधार कार्ड (Aadhar card) को बहुत ही महत्त्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से इसमें मौजूद बायोमेट्रिक डेटा (Biometric details) को हैकर्स सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नागरिकों को आधार कार्ड के बायोमेट्रिक डेटा को लॉक करने की सुविधा प्रदान की है।
इस सुविधा का लाभ उठाते हुए भारतीय नागरिक घर बैठे अपने आधार कार्ड (Aadhar card) के डेटा को ऑनलाइन लॉक या अनलॉक कर सकते हैं, ताकि उनकी जानकारी का कोई गलत इस्तेमाल न कर सके। इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा, जहाँ माई आधार और आधार सेवाए (MY AADHAAR AND AADHAAR SERVICE) का ऑप्शन मौजूद होता है। ये भी पढ़ें – आपके Aadhar card पर कितने SIM कार्ड हैं चालू, घर बैठे मिलेगी सारी जानकारी, ये है आसान तरीका
आधार नंबर लॉक करने का प्रोसेस (Aadhaar Card Lock Unlock process)
इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको माई आधार और आधार सेवाएँ पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बायोमेट्रिक डेटा को लॉक करने के लिए लॉक और अनलॉक यूआईडी (LOCK AND UNLOCK UIDIA) ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करते ही आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना पड़ेगा। इसके बाद ग्राहक को अपना पूरा नाम, एड्रेस और पिन कोड दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपको बायोडेटा लॉक करने के लिए सुरक्षा कोड यानी पासवर्ड डालना होगा।
इसके बाद ग्राहक को सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा, जिसके तहत आपके आधार कार्ड (Aadhar card) से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और उस ओटीपी संख्या को आपको वेबसाइट पर दर्ज करना होगा। ऐसा करते ही आपके आधार कार्ड में मौजूद बायोमेट्रिक जानकारी लॉक हो जाएगी, जिसके तहत स्क्रीन पर एक मैसेज भी दिया जाएगा।
उस मैसेज में इस बात की पुष्टि की जाएगी कि आपका आधार नंबर सफलतापूर्वक लॉक हो गया है, जिसकी वजह से आपकी जानकारी को अन्य व्यक्ति इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। ऐसे में लॉक आधार को घर बैठे ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाते हुए अनलॉक भी कर सकते हैं, जिसके लिए कुछ आसान से स्टेप्स को फ्लो करना होगा।
आधार नंबर अनलॉक करने का प्रोसेस (Aadhaar Card Lock/Unlock process process)
अगर आपको किसी काम के चलते अपने आधार नंबर को अनलॉक करने की जरूरत महसूस हो रही है, तो इसके लिए आपको UIDAI के वेबसाइट पर जाना होगा। इसे बाद माई आधार और आधार सेवाएँ के विकल्प पर क्लिक करके आधार लॉक और अनलॉक के ऑप्शन पर जान पड़ेगा।
इसके बाद आपको स्क्रिन पर अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद सत्यापन के लिए एक कैप्चा कोर्ड डालना पड़ता है। इसके बाद ओटीपी सेंड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके तहत आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और उस संख्या को आपको वेबसाइट पर दर्ज करना होगा।
ऐसा करते ही आपके सामने आधार कार्ड की बायोमेट्रिक जानकारी को अनलॉक करने का ऑप्शन आ जाएगा, जिस पर क्लिक करते ही आपका आधार नंबर फिर से खुल जाएगा और आप उसके डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये भी पढ़ें – अब पैन कार्ड खोने पर न हों परेशान, मिनटों में डाउनलोड करें ई पैन, जाने क्या है प्रक्रिया
SMS के जरिए आधार नंबर करें लॉक या अनलॉक (Lock or Unlock Aadhaar Number by SMS)
अगर आप फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए साइबर कैफे जाने की जरूरत नहीं है। दरअसल UIDAI ने फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए SMS के जरिए आधार नंबर को लॉक या अनलॉक करने का विकल्प दिया है, जिसके तहत बिना इंटरनेट के भी आप अपने आधार की जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर GETOTP लिखकर SMS भेजना होगा, जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी नंबर के साथ LOCKUID लिखकर वापस 1947 नंबर पर भेजगा होगा, जिसके बाद-बाद आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा।
वहीं अगर आपको अपना आधार नंबर अनलॉक करने की जरूरत महसूस होती है, तो उसके लिए आपको अपने आधार नंबर के आखिर 6 अंक लिखकर SMS के जरिए 1947 पर भेजना होगा। जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, उस ओटीपी नंबर को UNLOCKUID के साथ 1947 नंबर पर SMS करना होगा और इस तरह आपके आधार कार्ड का बायोमेट्रिक डेटा फिर से अनलॉक हो जाएगा।
ऐसे में अगर आप भी अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़ी बायोमेट्रिक जानकारी (Biometric Lock/Unlock) को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आज ही अपने आधार नंबर को लॉक कर दीजिए। ऐसा करने से आप आधार कार्ड के जरिए होने वाली धोखाधड़ी और अपराध से सुरक्षित रह सकते हैं।
ये भी पढ़ें – गलत हो गया है Aadhaar Card में नाम, जन्म तिथि या एड्रेस तो नहीं ले टेंशन, ऐसे करें घर बैठे आसानी से ठीक