PF Balance Check: भारत की कई कंपनियाँ अपने कर्मचारियों को एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (ERFO) के तहत पीएफ (PF) की सुविधा मुहैया करवाती है, जिसके तहत कर्मचारी की सैलेरी से हर महीने एक फिक्स अमाउंट कटकर अलग से जमा होता रहता है और जमा राशि पर कंपनी की तरफ से ब्याज दिया जाता है।
ऐसे में अगर आप भी पीएफ अकाउंट रखने वाले कर्मचारियों में से एक हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए कि आपके अकाउंट में कितना पैसा जमा हो चुका है। इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फ्लो करना होगा, जिसकी बदौलत आप घर बैठे पीएफ बैलेंस चेक कर सकत हैं।
मिस्ड कॉल के जरिए पता करें पीएफ बैलेंस
हर कर्मचारी का पीएफ अकाउंट मोबाइल नंबर से लिंक होता है, ऐसे में अगर आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देते हैं तो आपको पीएल बैलेंस से जुड़ी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। ऐसा करने पर EPFO की तरफ से एक मैसेज आता है, जिसमें बैलेंस से सम्बंधित जानकारी होती है।
SMS के जरिए पता करें जमा राशि
अगर आप SMS के जरिए पीएफ बैलेंस की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 7738299899 नंबर पर EPFOHO UAN ENG / HIN लिखकर मैसेज भेजना होगा। इसके बाद मैसेज के जरिए आपके पास पीएफ बैलेंस से जुड़ी जानकारी आ जाएगी।
EPFO की वेबसाइट पर करें लॉग इन
पीएफ बैलेंस जानने का तीसरा तरीका EPFO की वेबसाइट पर लॉग इन करना है, जिसके लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहाँ ईसीएस का विकल्प मौजूद होगा, जिसके ऊपर क्लिक करके व्यू पासबुक का ऑप्शन खुल जाता है।
व्यू पासबुक के लिए आपको UAN के जरिए लॉग इन करना होगा, जिसके बाद आपके सामने पीएफ अकाउंट का पास बुक खुल जाएगा और उसमें आप अपनी जमा पूंजी का पूरा ब्यौरा देख सकते हैं।
उमंग ऐप के जरिए पीएफ की जानकारी
इन सब के अलावा आप उमंग ऐप के जरिए भी पीएफ बैलेंस की जांच कर सकते हैं, जिसके लिए आपको ऐप ओपन करके EPFO के विकल्प पर लॉग इन करना होगा। यहाँ ईसीएस की क्लिक करके UNA नंबर और OTP डालना होता है, जिसके बाद स्क्रिन पर पीएफ की रकम दिखाई देने लगेगी।