How to Get Airtel VIP Number Online : आज के दौर में बहुत से लोग फैंसी या वीआईपी नंबर इस्तेमाल करने का शौक रखते हैं, जिसकी वजह से वह मोबाइल के लिए भी अलग तरह का नंबर यूज करते हैं। ऐसे अगर आप भी वीआईपी नंबर चलाने का शौक रखते हैं, तो एयरटेल अपने ग्राहकों को फ्री में वीआईपी नंबर दे रहा है।
आमतौर पर वीआईपी नंबर (VIP Number) में एक ही अंक 4 से 5 बार इस्तेमाल होता है, जिसकी वजह से जब उस नंबर से किसी के फोन पर कॉल आता है तो इंसान का ध्यान सीधा नंबर पर जाता है। ऐसे में एयरटेल ग्राहकों फ्री में वीआईपी नंबर खरीद सकते हैं, जिसके लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट से ऑर्डर करें VIP नंबर
एयरटेल की वेबसाइट पर जाते ही आपको न्यू कनेक्शन के विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जाएगा। उस फॉर्म में नाम, एड्रेस समेत अपनी पर्सनल डिटेल शेयर की जाती है, जिसके बाद फॉर्म को रिचेक करके सबमिट करना होता है। Read Also: 15 हजार से कम है इन स्मार्टफोन की कीमत, 5G सुविधा के साथ मिलती है दमदार बैटरी
फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको स्क्रीन पर मौजूद ब्लैंक स्थान पर भरना होगा। ऐसा करते ही आपके सामने वीआईपी नंबर की एक लिस्ट ओपन हो जाएगी, जिसमें से आप अपनी मर्जी के नंबर का चुनाव कर सकते हैं।
इस तरह नंबर का चुनाव करने के बाद उसकी बुकिंग कर दें, फिर फॉर्म में भरे हुए एड्रेस पर कंपनी की तरफ से वीआईपी नंबर की होम डिलीवरी कर दी जाएगी। आप चाहे तो वीआईपी नंबर खरीदने के लिए एयरटेल के स्टोर पर भी विजिट कर सकते हैं, जहाँ ग्राहक को चुनिंदा वीआईपी नंबर ऑफर किए जाते हैं।
VIP नंबर के लिए लगाई जाती है बोली
वहीं कुछ एयरटेल स्टोर में वीआईपी नंबर (Airtel VIP Number) खरीदने वाले ग्राहकों की डिटेल ले ली जाती है, जिसकी बाद वीआईपी नंबर खरीदने के लिए ग्राहक को बोली लगानी होती है। इस ऑक्शन में जो ग्राहक सबसे ऊंची बोली लगाता है, वह वीआईपी नंबर का मालिक बन जाता है।
Read Also: घर पर पड़े पुराने फोन की मिलेगी अच्छी कीमत, इस वेबसाइट पर कर सकते हैं सेल