Honda Electric Scooter: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी होंडा एक विश्वसनीय ब्रांड है, जिसकी बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है। हालांकि यह सभी बाइक्स पेट्रोल से चलती हैं, जबकि इन दिनों मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में होंडा ने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Honda Electric Scooter) लॉन्च करने का फैसला किया है, जिसका नाम Dax E और Zoomer E रखा गया है।
यह दोनों ही (Dax E and Zoomer E) इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, जिनका पेटेंट होंडा ने हाल ही में अपने नाम किया है। इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को भारतीय सड़कों और ग्राहक की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर की रेंज दे सकते हैं। वहीं यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छा खासा वजन उठाने में भी सक्षम होंगे।
Read Also: भारत में जल्द लॉन्च होगा KTM का इलेक्ट्रिक स्कूटर, माइलेज और टॉप स्पीड के मामले में सबसे आगे
वहीं इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसमें आगे और पीछे के टायर पर डिस्क टाइप ब्रेक की सुविधा मिलती है। हालांकि होंडा की तरफ से अभी तक इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन जानकारों की मानें तो इन ई टू व्हीलर्स को साल 2024 की शुरुआत में बाज़ार में उतारा जाएगा।