Honda Monkey Bike : देश की विश्वसनीय टू व्हीलर निर्माता कंपनी की लिस्ट में होंडा का नाम काफी ऊपर आता है, जो सालों से भारतीय बाज़ार में अपनी पकड़ बनाए हुए है। ऐसे में होंडा ने हाल ही में थाईलैंड के बाज़ार में Monkey नामक नई बाइक को बाज़ार में लॉन्च किया है, जो कि एक लाइटनिंग एडिशन टू व्हीलर है।
Honda monkey bike price
Honda Monkey में 125 सीसी का इंजन दिया गया है, जबकि बाइक का लुक बहुत ही शानदार लगता है। लाइटनिंग एडिशन होने की वजह से होंडा मंकी को प्रीमियम लुक दिया गया है, जिसे थाईलैंड के बाज़ार में 108,900 भाट यानी 2.59 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं इस बाइक के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 99,700 भाट यानी 2.38 लाख रुपए रखी गई है।
Read Also: 1 लाख के अंदर मिलने वाले ये 4 शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें फीचर्स और कीमत
Honda Monkey के शानदार फीचर्स और डिजाइन
इस बाइक में ब्राइट येलो कलर का शेड और ग्लॉसी फीनिशिंग दी गई है, जबकि बाइक में अप साइड डाउन, फार्क, फ्यूल टैंक, साइड पैनल्स, स्विंग आर्म और रियर शॉक ऑब्जर्वर जैसे फीचर्स शामिल हैं। होंडा मंकी में हेंडलैंप, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्रेक और क्लच लिवर की सुविधा भी मिलती है, जबकि बाइक का इंजन 9.2 bhp की पावर और 11 Nm का टार्क जनरेट करता है।
Honda Monkey में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं, जबकि यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर की दमदार माइलेज देती है। इस बाइक में 5.6 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है, जबकि इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 12 इंच के व्हील, आरामदायक सीट मिलती है। बाइक का कुल वजन 104 किलोग्राम है, जिसे मुश्किल रास्तों में आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।
फिलहाल होंडा ने इस लाइटनिंग एडिशन बाइक को थाईलैंड में लॉन्च किया है, जिसे जल्द ही भारतीय बाज़ार में भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है। हालांकि होंडा की तरफ से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि Honda Monkey बाइक को कब तक भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत कितनी होगी।
Read Also: 13 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ लॉन्च होगी नई Bullet 350, जानें कीमत और शानदार फीचर्स